
उत्तराखंड में घूमने की जगह
गर्मी की छुट्टियां आते ही घूमने जाने का प्लान बनने लगता है। बच्चों के समर ब्रेक शुरू हो रहे हैं और पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में आप भी घूमने का प्लान कर सकते हैं। दिल्ली एनसीआर के सबसे नजदीक उत्तराखंड के हिल स्टेशन हैं। मसूरी, नैनीताल, ऑली जैसे प्लेस ओवर क्राउडेड हो चुके हैं। वीकेंड या छुट्टियों में यहां पैर रखने की जगह नहीं बचती। ज्यादातर लोगों के दिमाग में यही कुछ चुनिंदा जगह आती हैं। लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड की हसीन वादियों में बसे ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं। जहां आपको बेहद कम भीड़ मिलेगी। एकदम शांत वातावरण और कुदरत के खूबसूरत नजारे आपको जन्नत का अहसास कराएंगे। आप उत्तराखंड की इन ऑफबीट जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
उत्तराखंड में घूमने की सबसे शांत जगह
-
बेरीनाग- बेरीनाग पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। जो अपने नागों के मंदिरों के लिए काफी फेमस है। यह जगह पहाड़ो की सबसे ऊंची चोटियों में स्थित है जहां से आपको हिमालय की चोटियां साफ दिखेंगी। बेरीनाग पहले से अपने चाय के बगानों के लिए काफी फेमस हैं। यहां जाकर आप कई हिडन वॉटरफॉल की खूबसूरती को निहार सकते हो। ठंडे मौसम में आप नाग मंदिर, गंगोलीहाट जगह हाट, कलिका मंदिर, चिनेश्वर, क्वेराली, धनोली, चिनेश्वर वॉटरफॉल, भाटी गांव, कलिसन मंदिर, पाताल भुवनेश्वर घूम सकते हैं।
-
चौकोड़ी- हिमालय की गोद में बसे चौकोड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है। खुला आसमान, ठंडी-ठंडी हवा, हरियाली, झरने, चारों तरफ पहाड़ चौकोड़ी को और भी खूबसूरत बनाते हैं। यहां आकर गोलू देवता का अवतार चौकोड़ी बुब्बू का मंदिर घूम सकते हैं। इसके अलावा पाताल भुवनेश्वर, नकुलेश्वर मंदिर, अर्जुनेश्वर शिव मंदिर, नाग मंदिर, कपिलेश्वर, महादेव जैसे कई मंदिर घूम सकते है। यहां तक डायरेक्ट बसें नहीं चलती तो आप हल्द्वानी, काठगोदाम या अल्मोड़ा तक की बस ले सकते हैं और फिर यहां से चौकोड़ी पहुंच सकते हैं।
-
कसार देवी मंदिर- कसार देवी मंदिर अल्मोड़ा जिले की पहाड़ियों में स्थित है। बताया जाता है कि यहां देवी मां अपने साक्षात अवतार में हैं। बता दें कि कसार देवी भारत की एक ऐसी जगह है, जहां मैग्नेटिक शक्तियां मौजूद हैं। अगर आप बहुत ज्यादा डिप्रेस्ड हैं तो यहां जाकर विवेकानंद की तरह ध्यान कर सकते हैं।
-
बागेश्वर- हिमालय की गोद में बसी एक ऐसी जगह है जो खूबसूरत होने के साथ ऐतिहासिक भी है। इस जगह को वाराणसी में गंगा की तरह पवित्र माना जाता है। गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए इससे खूबसूरत जगह कुछ नहीं है। यहां आप बागनाथ मंदिर, बागेश्वर धाम, बैजनाथ मंदिर, चंडिका मंदिर बागेश्वर, गौरी उडियार गुफा, शिखर धाम मंदिर घूम सकते हैं। श्रीहरि मंदिर बागेश्वर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और हर साल दशहरे पर यहां बड़ा मेला लगता है। उत्तरायणी मेला बागेश्वर का सबसे महत्वपूर्ण मेला है जो 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर लगता है।
-
मुनस्यारी- मिनी कश्मीर के नाम से जाने जाने वाले पिथौरागढ़ में एक और जगह है जो इस समय काफी चर्चित है। यहां घूमने के बाद आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन मुनस्यारी के फैन हो जाऐंगे। बिरथी वाटरफॉल, माहेश्वरी कुंड, नंदा देवी, पंचाचूली, बेटुली धार और खलिया टॉप घूम सकते हैं। दिल्ली से मुनस्यारी की दूरी करीब 625 किमी है। इस समर वेकेशन इन अनएक्सप्लोर स्पॉट पर जाकर जन्नत के मजे ले सकते हैं।