रियान पराग ने IPL में रचा इतिहास, लगातार 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के; ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज


रियान पराग
Image Source : GETTY
रियान पराग

Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स की टीम को भले ही सांसें रोक देने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राडर्स ने एक रन से हरा दिया, लेकिन इस मैच में रियान पराग ने राजस्थान के लिए जुझारू पारी खेली, जब तक पराग क्रीज पर मौजूद थे, तब राजस्थान की जीत लगभग तय लग रही थी, उनके आउट होने के बाद केकेआर ने वापसी कर ली।

एक ओवर लगाए 6 छक्के

रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मैच में 45 गेंदों में 95 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की और मोईन अली के एक ओवर में पांच छक्के लगा दिए। इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का लगा दिया। इसी के साथ वह आईपीएल में लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

पराग के अलावा बुरी तरह फ्लॉप हुए सभी खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स की टीम जब बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसे वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला झटका लगा, जब वह चार बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुणाल सिंह राठौर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।  पराग ने 45 गेंदों में 95 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के लगाए। वह अपने शतक से पांच रन से चूक गए, जब तक वह क्रीज पर मौजूद थे। राजस्थान की टीम मैच में बनी हुई थी। उन्हें बाकी के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा अपना खाता तक नहीं खोल पाए। शुभम ने 14 गेंदों में 25 रन बनाए। राजस्थान ने सिर्फ 205 रन बनाए।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *