गंगा किनारे अंबानी परिवार ने की पेट डॉग के लिए पूजा, भजन में खोईं बड़ी बहू श्लोका, छोटी बहू ने दिखाया बच्चों पर प्यार


Ambani family dog
Image Source : INSTAGRAM
बच्चों के साथ आकाश, श्लोका, अनंत और राधिका।

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का पूरा परिवार हमेशा ही खबरों में बना रहता है। खास तौर पर अंबानी लेडीज के काफी चर्चे रहते हैं। 30 अप्रैल 2025 को परिवार ने अपनी खास सदस्य को खो दिया। ये कोई और नहीं बल्कि उनका पेट डॉग हैप्पी था। हैप्पी की मौत ने पूरी परिवार को काफी उदास कर दिया। प्यार और लाडला पेट डॉग हैप्पी पूरी फैमिली का चहेता था। बच्चों से लेकर बड़ों तक वो हर एक शख्स के साथ खास बॉन्ड शेयर करता था। वो अनंत अंबानी का भी सच्चा साथी था। अब अंबानी परिवार ने अपने प्यार हैप्पी के लिए खास पूजा रखी और इस पूजा में अंबानी परिवार के ज्यादातर सदस्य मौजूद रहे। इस पूजा सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

फैमिली ने की खास पूजा

दरअसल हैप्पी के निधन के पांच दिन बाद अंबानी परिवार के सदस्य आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी इस खास पूजा में शामिल हुए। इनके साथ ही फैमिली के बच्चे पृथ्वी और वेदा भी नजर आए। ये खास पूजा ऋषिकेश में गंगा किनारे रखी गई थी। परमार्थ निकेतन आश्रम के बाहर पूरा परिवार एक साथ हवन और पूजा करता दिखा। इस दौरान छोटे बच्चों ने भी इस पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भजन संध्या और आरती में भी राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता खोई नजर आईं। इसके अलावा गंगा में फैमिली ने स्नान भी किया। इस पूजा कार्यक्रम का संचालन परमार्थ आश्रम की ओर से ही कराया गया था। 

यहां देखें वीडियो

ऐसा था परिवार का लुक

आकाश अंबानी और अनंत अंबानी दोनों ही कुर्ता पजामा पहने  नजर आए। वहीं बड़ी बहू श्लोका मेहता ने भी येलो-ऑरेंज सूट कैरी किया था और राधिका मर्चेंट हल्के रंग के सूट में दिखीं। दोनों ही बच्चों पृथ्वी और वेदा को संभालती नजर आईं। इसके अलावा दोनों को भजन गुनगुनाते देखा गया। इस खास पूजा में अपने बिजी शेड्यूल के चलते नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी और आनंद पिरामल नहीं जुड़ सके। वैसे इससे पहले इनके घर पर भी हैप्पी अंतिम विदाई के लिए खास कार्यक्रम रखा गया था। जहां हैप्पी की तस्वीर पर फूल लगाए गए थे और इसके साथ ही उसके लिए एक खास मैसेज भी लिखा गया था। 

अनंत की शादी में दिखा था हैप्पी

बता दें, हैप्पी सालों से अंबानी परिवार का खास हिस्सा था। हैप्पी ने फैमिली को कई मेमोरेबल और खास पल दिए। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई और शादी दोनों में ही उसकी खास मौजूदगी देखने को मिली थी। हैप्पी को डिजाइनर कपड़ों में तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। इसके साथ ही वो बच्चों के साथ भी खेलता नजर आया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *