सोनिया बंसल ही नहीं, इन हसीनाओं ने भी शोबिज छोड़ चुनी धर्म की राह


these actress left showbiz for their religion
Image Source : INSTAGRAM
इन हसीनाओं ने भी शोबिज छोड़ चुनी धर्म की राह

बॉलीवुड और टीवी की कई एक्ट्रेस ऐसे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में रहते हुए नाम और पैसा तो खूब कमाया, लेकिन उन्हें जिंदगी में सुकून नहीं मिल पाया है। इस कारण उन्हें धर्म का रास्ता अपनाना पड़ा। उन्हें ग्लैमर की दुनिया को त्यागकर धर्म की राह पर चलना पड़ा। इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ से जबरदस्त पहचान बनाने वाली अनघा भोसले से लेकर ‘बिग बॉस 7’ फेम सना खान तक का नाम शामिल है। हाल ही में, अब ‘बिग बॉस 17’ फेम सोनिया बंसल ने सुकून की तलाश में 5 फिल्में कर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर जिन्होंने ये फैसला किया है।

  • सोनिया बंसल

‘बिग बॉस 17’ से मशहूर हुईं सोनिया बंसल ने हाल ही में खुलासा किया कि वह इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रहेंगी। सोनिया ने आत्म की खोज, शांति और उद्देश्य का मार्ग चुनने का फैसला किया है। लोकप्रिय एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन को प्राथमिकता देने का फैसला किया है।

  • जायरा वसीम 

​’दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम ने इस्लाम की राह पर चलने के लिए अपने बॉलीवुड करियर को पीक पर ही छोड़ दिया था। जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया था कि वह इंडस्ट्री से दूर हो रही है।

  • ​अनघा भोसले

‘अनुपमा’ में नंदिनी की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाने वाली अनघा भोसले ने टीवी छोड़ने का फैसला करने के बाद सुर्खियां बटोरीं। उनके इस फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया क्योंकि अनुपमा का हिस्सा बनने के बाद उन्हें अपार प्यार मिला। एक्ट्रेस अब भगवान कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं और उन्होंने अपना जीवन पूरी तरह से भक्ति के लिए समर्पित कर दिया है। वह अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और उन्होंने अपना यूजरनेम भी बदलकर राधिका गोपी डीडी कर लिया है। इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताते हुए अनघा ने कहा था कि इंडस्ट्री में राजनीति और अच्छा दिखने की होड़ भरी हुई है।

साल 2020 में इंडस्ट्री को हमेशा के लिए ​अलविदा कह चुकी सना खान ने धार्मिक कारणों यह निर्णय लिया था। उन्होंने रुबीना दिलैक संग पॉडकास्ट में भी बताया था कि वह अच्छा पैसा कमा रही थीं, लेकिन उन्हें सुकून नहीं मिल रहा था।​ इसलिए शादी के बाद इस्लाम की राह चुन ली।

  • बरखा मदान

बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बरखा मदान ने भी अचानक इंडस्ट्री और ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया और अब बौद्ध नन बनकर अपना जीवन गुजार रही हैं। एक्ट्रेस के इस फैसले से उनके लाखों-करोड़ों फैंस को जबरदस्त झटका लगा था।

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *