
मंत्री बछूभाई खाबड़ के साथ बेटा बलवंत खाबड़
गुजरात के दाहोद जिले में मनरेगा योजना में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। देवगढ़ बारिया तालुका के धनपुर और तीन अन्य गांवों में 2021 से 2025 के बीच सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी पाई गई है। आरोप है कि 35 एजेंसियों ने मिलकर 71 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला किया है।
इस मामले की जांच डीएसपी भंडारी कर रहे थे। शिकायत में पंचायत मंत्री बछूभाई खाबड़ के बेटों बलवंत खाबड़ और किरण खाबड़ का नाम भी शामिल था। बुधवार को बलवंत खाबड़ ने दाहोद कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसे उन्होंने बाद में वापस ले लिया। इसके बाद आज खबर आई है कि बलवंत खाबड़ और टीडीओ (तालुका विकास अधिकारी) दर्शन पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, जिन 35 एजेंसियों पर आरोप है, उनमें से दो- राज ट्रेडर्स और राज कंस्ट्रक्शन, मंत्री बछूभाई खाबड़ के बेटों बलवंत और किरण खाबड़ के नाम पर ही हैं। यह घोटाला इस साल अप्रैल में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) ने उजागर किया था, जिसके बाद से जांच चल रही थी।
खबर अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें-
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बच्चों से कलमा पढ़वाने का मामला, मुस्लिम टीचर बर्खास्त
Boycott Turkey: अब IIT बॉम्बे ने तुर्की का किया बायकॉट, विश्वविद्यालयों से MoU निलंबित करने का ऐलान