T20 World Cup 2026: अब तक इतनी टीमें कर चुकी क्वालीफाई, एशिया की इन 2 टीमों के पास सुनहरा मौका


महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
Image Source : GETTY
महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड की धरती पर होना है और अगले साल होने वाले इस अहम टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों को हिस्सा लेना है, जिसमें से 8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। पिछली बार न्यूजीलैंड महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। वहीं भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी।

अब तक 8 टीमों ने किया क्वालीफाई

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026  के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें पिछली बार हुए टूर्नामेंट में टॉप-5 में शामिल रही थीं। इसी वजह से उन्होंने सीधे क्वालीफाई कर लिया। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका ने आईसीसी वुमेंस में टी20 रैंकिंग के आधार पर जगह बनाई है। अब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।

चार टीमें क्वालीफायर के जरिए बनाएंगी जगह

8 टीमें तो क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं चार टीमें 2026 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए पहुंचेंगी। अब खास बात ये है कि इस क्वालीफायर में खेलने के लिए भी टीमों को एक क्वालीफायर खेलना पड़ेगा। अमेरिका क्वालीफायर, एशिया क्वालीफायर और ईस्ट एशिया पैसेफिक क्वालीफायर खेले जाएंगे। एशिया क्वालीफायर के जरिए नेपाल और थाईलैंड की टीमों ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2026 के लिए क्वालीफाई किया है। क्वालीफायर में नेपाल और थाईलैंड ने प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाई थी।

नेपाल और थाईलैंड के पास मुख्य टूर्नामेंट में भी खेलने का मौका

थाईलैंड ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत हासिल की है और दो मैच हारे हैं। 8 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 3.748 है। नेपाल क्रिकेट टीम की टीम ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 जीते। 7 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.439 है। अब नेपाल और थाईलैंड की टीमों के बीच 20 मई को मुकाबला खेला जाएगा, जो सिर्फ औपचारिकता मात्र है, क्योंकि दोनों टीमें मुख्य क्वालीफायर में पहुंच चुकी हैं और वहां अच्छा प्रदर्शन करके महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

Fact Check: एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी टीम इंडिया? ये है इस खबर की पूरी हकीकत

Asia Cup 2025: इतनी टीमें खेलेंगी एशिया कप, ये रहा आपके हर सवाल का जवाब

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *