कश्मीर के एक मदरसे में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची


madarsa
Image Source : SCREENGRAB
मदरसे में लगी भीषण आग

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में एक मदरसे में भीषण आग लग गई, जिसे देख लोगों में हडकंप मच गया। हालांकि अभी आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के इमामसाहिब इलाके में जामिया सिराजुल-उलूम की बताई जा रही है, जामिया सिराजुल-उलूम में अचानक किन्हीं कारणों से आग लग गई।

किन कारणों से लगी आग?

लोगों ने बताया कि दोपहर के समय मदरसा परिसर के भीतर से आग की लपटें निकलती हुई देखी गईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी। सूचना मिलने पर जम्मू कश्मीर फायर ब्रिगेड एवं आपातकालीन सेवाएं तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कार्रवाई में जुट गईं। हालांकि अभी आग लगने का कारण और नुकसान की सीमा अभी तक स्पष्ट नहीं है। जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह से मदरसे की सबसे ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग काफी भीषण थी और सबसे ऊपरी मंजिल से शुरू हुई थी। लकड़ी की दीवारें होने की वजह से कुछ ही देर में ऊपरी मंजिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस की 3 गाड़ियां मौजूद थीं। उन्होंने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:

सांबा में ड्यूटी के दौरान ASI योग राज सिंह की मौत, तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने मारी टक्कर


जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की लोगों से अपील, ‘आतंकियों के मददगारों से समाज को मुक्त करें’

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *