चिनाब नदी में अचानक बढ़ सकता है पानी का स्तर, NHPC की अपील- ‘नदी के पास न जाएं, नुकसान हुआ तो आप ही जिम्मेदार होंगे’


Salal Dam
Image Source : PTI
सलाल डैम

एनएचपीसी लिमिटेड के सलाल पावर स्टेशन, ज्योतिपुरम की ओर से एक अहम अलर्ट जारी किया गया है। चेतावनी में बताया गया है कि 28 मई से 30 मई 2025 के बीच जलाशय से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा, जिससे चिनाब नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। इस दौरान नदी के बहाव में तेजी से बदलाव की संभावना है। एनएचपीसी की तरफ से बताया गया है कि सलाल डैम में कचरा जमा होने के कारण नदी का बहाव प्रभावित हो रहा है और बिजली उत्पादन में परेशानी आ रही है। इस कचरे को बहाने के लिए चिनाब नदी में ज्यादा पानी छोड़ा जाएगा।

सलाल बांध से छोड़े जाने वाले पानी के कारण धारम, प्रयालका, असनाल, साई, गाईल, नाहर, सलाल, गूरदूम, बैराद, बरेऊ, बिच्लूड, कांडीघाईल, रायबगली, पानासा, रशियोल, कांगल, ज्योतिपुरम सहित कई गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

चिनाब नदी से दूर रहने की अपील

एनएचपीसी प्रबंधन ने साफ शब्दों में कहा है कि इस अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति, पशु या वाहन चिनाब नदी के किनारे न जाए। नदी में नहाने, कपड़े धोने या मछली पकड़ने जैसी गतिविधियों से पूरी तरह परहेज करें। यह चेतावनी आम जनमानस की सुरक्षा के लिए जारी की गई है। सलाल पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (तकनीकी) सत्यवान द्वारा हस्ताक्षरित इस नोटिस की प्रतियां जिला प्रशासन, पुलिस, सिंचाई विभाग, मछली पालन विभाग, सीआईएसएफ, और अन्य संबंधित विभागों को भी भेजी गई हैं, ताकि समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें।

नुकसान हुआ तो पीड़ित ही जिम्मेदार होंगे

एनएचपीसी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति इस चेतावनी को नजर अंदाज करता है, तो किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं उसकी होगी। सलाल पावर स्टेशन प्रबंधन इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। नोटिस में कहा गया है “चिनाब नदी में बढ़ते अल प्रवाह जल प्रवाह की बढ़ती प्रवृत्ति और कचरे के जमाव के कारण, जो सलाल बांध के ट्रैशरेक को अवरुद्ध कर रहा है और बिजली उत्पावन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है, सलाल बाध के स्पिलवे गेट 28 मई से 30 मई तक खोले जा सकते हैं। इससे चेनाब नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव हो सकता है। ऐसे में लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी जाती है।”

(जम्मू से राही कपूर की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *