बारिश का ऐसा कहर कि बह गई इनोवा कार, देखें बाढ़ का खौफनाक Video


पुणें के दौंड तालुका में बही इनोवा कार।
Image Source : INDIA TV
पुणें के दौंड तालुका में बही इनोवा कार।

महाराष्ट्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रविवार को दस्तक दे दी है। बता दें कि बीते 35 साल में पहली बार राज्य में मॉनसून इतनी जल्दी पहुंचा है। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश का कहर ऐसा है कि पुणे-सोलापुर हाईवे पर दौंड तालुका में इनोवा कार ही बह गई है। इनोवा कार के बहने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजमार्ग पर बह गई इनोवा कार

पिछले चार दिनों से दौंड तालुका में हो रही भारी बारिश के कारण पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर स्वामी चिंचोली में बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया है। इस बीच, भारी बारिश के कारण पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर एक इनोवा बह गई। सौभाग्य से इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण यातायात ठप हो गया है।

 इधर नीरा बांयी नहर में बड़ा रिसाव

दूसरी ओर बारामती तहसील से बहने वाली पिंपळी लिमटेक में नीरा बांयी नहर में बड़ा रिसाव हुआ है। नहर का सारा पानी नागरिकों के घरों और खेतों में घुस गया है। इससे भारी नुकसान हुआ है। इलाके के तहसीलदार गणेश शिंदे ने नागरिकों से अपील की है कि लोग जरूरी काम के बिना घर से बाहर न निकलें। तहसीलदार ने कहा है कि केवल अत्यावश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें, प्रशासन का सहयोग करें और आपातकालीन स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

नहर में जलप्रवाह बहुत ज्यादा बढ़ा

नीरा बांयी नहर नहर का सारा पानी आसपास के नागरिकों के खेतों और घरों में घुस गया है, जिससे भारी नुकसान हुआ है। नहर का आवर्तन (पानी का बहाव) पहले से ही चालू था और ऊपर से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नहर में जलप्रवाह बहुत अधिक हो गया था, जिससे यह रिसाव हुआ। जैसे ही पिंपळी लिमटेक क्षेत्र में रिसाव की जानकारी मिली। जलसंपदा विभाग ने तुरंत नीरा बांयी नहर को बंद करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें- समृद्धि एक्सप्रेसवे पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, बस करना होगा यह काम, महाराष्ट्र सरकार ने बनाई नई पॉलिसी

महाराष्ट्र के इन जिलों में होगी जमकर बारिश, जारी हुआ रेड अलर्ट, मछुआरों की भी दी गई चेतावनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *