
फैक्ट चेक।
Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से मुलाकात की थी। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से मुलाकात की थी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में राहुल गांधी और ज्योति मल्होत्रा को एक साथ दिखाया गया है। इस पोस्ट में तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “ज्योति मल्होत्रा के साथ राहुल गांधी। यह तस्वीर ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी और कांग्रेस की बेचैनी के बारे में बहुत कुछ कहती है?” एक अन्य यूजर ने भी ऐसी ही तस्वीर एक्स पर पोस्ट की है। उसने कैप्शन में लिखा है, “मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी उर्फ पप्पू की तस्वीर हर देशद्रोही या देशद्रोह के आरोपी के साथ कैसे मिलती है! ये रिश्ता क्या कहलाता है? वैसे ये मैडम ज्योति मल्होत्रा हैं, क्या आप जानते हैं ये कौन हैं?”

वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
फैक्ट चेक
चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। दावे की सत्यता जानने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 7 मई 2018 को इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें एक ऐसी ही तस्वीर थी। करीब से जांच करने पर, डेस्क ने पुष्टि की कि मूल तस्वीर में राहुल गांधी तत्कालीन कांग्रेस नेता अदिति सिंह के साथ दिख रहे थे, न कि ज्योति मल्होत्रा के साथ। लोगों को गुमराह करने के लिए अदिति सिंह का चेहरा ज्योति मल्होत्रा के चेहरे जैसा बदल दिया गया था।

इंडिया टुडे के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट।
वहीं एक अन्य तस्वीर की जांच के लिए भी हमने गूगल लेंस का इस्तेमाल किया। इस दौरान राहुल गांधी द्वारा 18 सितंबर 2022 को की गई एक फेसबुक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर वायरल हो रही तस्वीर से मिलती-जुलती मिली। ध्यान से जांच करने पर, मूल तस्वीर में दिख रही महिला की पहचान केरल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ खड़ी एक महिला समर्थक के रूप में हुई। इसमें भी एआई टूल का उपयोग करके महिला के चेहरे को ज्योति मल्होत्रा के चेहरे से डिजिटल रूप से बदल दिया गया था।

राहुल गांधी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पाकिस्तान के जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा से जोड़कर वायरल किया जा रहा था। हालांकि फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।
