PHOTOS: भारत के इस जेट ने उड़ाई दुश्मनों की नींद, खासियत जान कांप जाएंगे चीन और पाकिस्तान


  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच भारत के रक्षा मंत्रालय ने फिफ्थ जेनरेशन के स्टील्थ फाइटर जेट एमका के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इससे पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ जाएगी।

    Image Source : file photo

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच भारत के रक्षा मंत्रालय ने फिफ्थ जेनरेशन के स्टील्थ फाइटर जेट एमका के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इससे पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ जाएगी।

  • जानकारी के मुताबिक चीन पाकिस्तान को पांचवीं पीढ़ी के जे-35ए स्टील्थ लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में तेजी ला सकता है। लेकिन भारत के इस जेट की खूबियां जानकर आप भी चकित रह जाएंगे।

    Image Source : file photo

    जानकारी के मुताबिक चीन पाकिस्तान को पांचवीं पीढ़ी के जे-35ए स्टील्थ लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में तेजी ला सकता है। लेकिन भारत के इस जेट की खूबियां जानकर आप भी चकित रह जाएंगे।

  • चीन के पास पहले से ही लगभग 300 जे-20 पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान हैं। चीन ने 26 दिसंबर 2024 को चेंग्दू में दो छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों, चेंग्दू जे-36 और शेनयांग जे-50 का भी अनावरण किया है। चीन के अलावे अमेरिका के पास एफ-35 लाइटनिंग, एफ-22 रैप्टर और रूस के पास एसयू-57 स्टील्थ फाइटर जेट्स हैं।

    Image Source : file photo

    चीन के पास पहले से ही लगभग 300 जे-20 पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान हैं। चीन ने 26 दिसंबर 2024 को चेंग्दू में दो छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों, चेंग्दू जे-36 और शेनयांग जे-50 का भी अनावरण किया है। चीन के अलावे अमेरिका के पास एफ-35 लाइटनिंग, एफ-22 रैप्टर और रूस के पास एसयू-57 स्टील्थ फाइटर जेट्स हैं।

  • फिफ्थ जेनरेशन के स्टील्थ फाइटर जेट एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एमका), एक मध्यम वजन का मल्टी रोल, टू-इन यानी दो इंजन वाला विमान होगा, जिसे डीआरडीओ की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने डिजाइन किया है।

    Image Source : file photo

    फिफ्थ जेनरेशन के स्टील्थ फाइटर जेट एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एमका), एक मध्यम वजन का मल्टी रोल, टू-इन यानी दो इंजन वाला विमान होगा, जिसे डीआरडीओ की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने डिजाइन किया है।

  • डीआरडीओ का दावा है कि एमका जब बनकर तैयार हो जाएगा, तब अपने श्रेणी के सबसे आधुनिक और घातक स्टील्थ फाइटर जेट में से एक होगा।

    Image Source : file photo

    डीआरडीओ का दावा है कि एमका जब बनकर तैयार हो जाएगा, तब अपने श्रेणी के सबसे आधुनिक और घातक स्टील्थ फाइटर जेट में से एक होगा।

  • माना जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की पावर से युक्त इलेक्ट्रोनिक पायलट, नेटसेंट्रिक वारफेयर सिस्टम, इंटीग्रेटेड व्हीकल हेल्थ मैनेजमेंट और इंटरनल-बे के साथ ये दुश्मन के लिए बेहद घातक साबित होगा।

    Image Source : file photo

    माना जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की पावर से युक्त इलेक्ट्रोनिक पायलट, नेटसेंट्रिक वारफेयर सिस्टम, इंटीग्रेटेड व्हीकल हेल्थ मैनेजमेंट और इंटरनल-बे के साथ ये दुश्मन के लिए बेहद घातक साबित होगा।

  • एआई-पावर इलेक्ट्रोनिक पायलट में मल्टी सेंसर डाटा फ्यूजन है ताकि आसपास की स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा सके। साथ ही पायलट भी तुरंत कार्रवाई कर सके और टारगेट भी सटीक लगाया जाए।

    Image Source : file photo

    एआई-पावर इलेक्ट्रोनिक पायलट में मल्टी सेंसर डाटा फ्यूजन है ताकि आसपास की स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा सके। साथ ही पायलट भी तुरंत कार्रवाई कर सके और टारगेट भी सटीक लगाया जाए।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *