‘इराज लालू यादव’ होगा तेजस्वी यादव के बेटे का नाम, राजद सुप्रीम लालू प्रसाद ने दी जानकारी


Tejashwi Yadav son name will be Iraj Lalu Yadav RJD supremo Lalu Prasad gave information
Image Source : X/LALU PRASAD YADAV
‘इराज लालू यादव’ होगा तेजस्वी यादव के बेटे का नाम

लालू यादव के घर में नए मेहमान का आगमन हुआ है। दरअसल लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। इस अवसर पर उन्हें तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव ने बुधवार को अपने पोते का नाम क्या रखा है वो भी बता दिया है। राजद सुप्रीम लालू यादव ने बुधवार को एक्स पर बताया कि उन्होंने अपने पोते का नाम इराज रखा है। बता दें कि तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार से लेकर सीएम ममता बनर्जी तक सभी ने तेजस्वी यादव को बधाई दी है।

लालू यादव ने बताया क्या रखा है पोते का नाम

लालू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है। “कात्यायनी का जन्म कात्यायनी अष्टमी को हुआ था, जो कि शुभ नवरात्रि का छठा दिन है और खुशी की यह छोटी सी किरण बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को पैदा हुई है, इसलिए इसका नाम ‘इराज’ रखा गया है। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां स्वस्थ हैं।”

तेज प्रताप यादव ने जाहिर की खुशी

इसके अलावा पार्टी और परिवार से बेदखल किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ‘श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार। बता दें कि तेजस्वी यादव के बेटे का जन्म कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ है। ऐसे में सीएम ममता बनर्जी भी अस्पताल पहुंची थीं और उन्होंने तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी और राजश्री यादव से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी थी।

इराज नाम का अर्थ क्या है?

बता दें कि लालू यादव के पोते का जन्म मंगलवार को हुआ था, जिसे हिंदू धर्म में भगवान हनुमान का दिन माना जाता है। ऐसे में इराज नाम का मतलब भी भगवान हनुमान से ही जुड़ा हुआ है। दरअसल हनुमान जी को पवन पुत्र कहा जाता है जो कि खुद एक भगवान हैं। हनुमान को इराज भी कहा जाता है। इराज का अर्थ होता है ‘पवन से उत्पन्न’ या ‘पवन पुत्र’। इसके अलावा इराज नाम का अर्थ फूल, खुशी और जल से उत्पन्न भी होता है, जिसे एक पवित्र और सकारात्मक उर्जा का प्रतीक माना जाता है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *