LIC के शेयर ने लगाई 8% से ज्यादा छलांग, जोरदार नेट प्रॉफिट के दम पर आज इतने पर है स्टॉक


एलआईसी का टैक्स के बाद लाभ (पीएटी) 38% बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये हो गया।

Photo:FILE एलआईसी का टैक्स के बाद लाभ (पीएटी) 38% बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये हो गया।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर भाव बुधवार को शुरुआती सत्र में धमाकेदार 8 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया। सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर कंपनी का शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 945.50 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद 9 बजकर 54 मिनट पर एलआईसी का शेयर 940 रुपये के आस-पास था।कंपनी का शेयर वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी की तिमाही नतीजे की रिपोर्ट के बाद जोरदार उछला।

एलआईसी का फाइनेंशियल रिजल्ट

एलआईसी का वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बीते मंगलवार को शेयर बाजारों को मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी है। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 13,763 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। एलआईसी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 2,41,625 करोड़ रुपये रह गई जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यह 2,50,923 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष (2024-25) में एलआईसी का प्रॉफिट 18 प्रतिशत बढ़कर 48,151 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 40,676 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष के दौरान बीमा कंपनी की कुल आय बढ़कर 8,84,148 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 8,53,707 करोड़ रुपये थी।

12 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश

लेटेस्ट फाइलिंग के मुताबिक, 27 मई 2025 तक बीमा उद्योग में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 57.05 प्रतिशत थी। शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, एलआईसी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में 24 घंटे में सबसे ज्यादा जीवन बीमा पॉलिसियां ​​बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने यह सत्यापित किया है कि 20 जनवरी को एलआईसी के कुल 4,52,839 एजेंटों ने पूरे देश में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां ​​सफलतापूर्वक जारी कीं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *