
दो सहेलियों ने साथ रहने की जिद ठानी
झुंझुनूं: जिले में एक 25 वर्षीय और 23 वर्षीय सहेलियों की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें एक युवती रेणु शादीशुदा और एक बच्चे की मां है। वह अपने पति को छोड़कर अपनी सहेली अंजू के घर चली आई है और दोनों एक साथ पति पत्नी की तरह रह रही थीं। विवाहिता रेणु ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ रोज मारपीट किया करता है, इसी वजह से वह अपने बच्चे को लेकर अपनी सहेली के घर पहुंच आ गई है और साथ रह रही है। दोनों के इस तरह एक-दूसरे के साथ रहने की चर्चा सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है और लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कही ये बात
घटना का पता चलते ही विवाहिता रेणु के मायके और ससुराल पक्ष के लोग अंजू के घर पहुंच गए और खूब हंगामा करने लगे। हंगामा होता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो पाया कि दोनों साथ रहना चाहती हैं। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि दोनों बालिग है ऐसे में एकसाथ रहने का फैसला उनकी मर्जी पर निर्भर है। हालांकि दोनों को समझाने की पूरी कोशिश की गई है।
देखें वीडियो
दोनों ने कहा-प्यार करते हैं, साथ जीएंगे साथ मरेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता रेणु कोठी की ढाणी की रहने वाली है। वह इन दिनों गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के मैनपुरा गांव में अपनी दोस्त अंजू के साथ रह रही है। दोनों की नजदीकियां देखकर ग्रामीणों ने संदेह जताया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों से बातचीत कर समझाने की कोशिश की। ग्रामीणों का कहना है कि यह संबंध सामाजिक और पारिवारिक परंपराओं के विपरीत है। वहीं अपने रिश्ते को लेकर रेनू और अंजू ने कहा कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और जन्म भर साथ रहना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है।
(झुंझुनूं से अमित शर्मा की रिपोर्ट)