VIDEO: अंपायर के फैसले से नाराज हुए आर अश्विन, दोनों के बीच हुई जमकर बहस, गुस्से में कर दी ऐसी हरकत


R Ashwin
Image Source : SCREENGRAB/X
आर अश्विन

TNPL 2025 का पांचवां मैच 8 जून को डिंडीगुल ड्रैगन और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के बीच खेला गया। इस मैच में साई किशोर की कप्तानी वाली तिरुप्पुर तमिझंस ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में एक विवाद भी देखने को मिला। ये विवाद डिंडीगुल ड्रैगन के कप्तान आर अश्विन और अंपायर के बीच हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

अंपायर के फैसले से नाराज दिखे आर अश्विन

दरअसल इस मैच में डिंडीगुल के कप्तान आर अश्विन ओपनिंग करने के लिए उतरे, लेकिन वहां पर वह सिर्फ 18 रन ही बनाकर आउट हो गए। जब अश्विन मैच में आउट हुए तो वह काफी गुस्से में नजर आए, वह अंपायर के फैसले से नाराज दिखे। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में नजर आ रहे हैं और महिला अंपायर से बहस करते दिख रहे हैं। दरअसल पारी के 5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन एलबीडब्ल्यू आउट हुए। वह अंपायर के इस फैसले से खुश नजर नहीं आए और बीच मैदान महिला अंपायर से बहस करने लगे।

अश्विन का मानना था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। वह तुरंत अंपायर के पास गए और उनसे काफी देर तक बातचीत की। हालांकि, उनकी बातों का अंपायर पर कोई असर नहीं हुआ और वह अपने फैसले पर डटे रहे। अश्विन इतने नाराज थे कि वह जब आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे उस वक्त उन्होंने गुस्से में बल्ला पैड्स पर मारा। यह पूरा मामला इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर पाई और 93 रन बनाकर ऑलआउट हुई। 94 रन का पीछा करने उतरी  तिरुप्पुर तमिझंस की टीम ने 49 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज तुषार रहेजा ने नाबाद 65 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से तिरुप्पुर ने आसान जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें

IPL ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, खूब हुई आलोचना; अब इस प्लेयर ने दमदार पारी से सभी का किया मुंह बंद

हेनरिक क्लासेन ने क्यों लिया अचानक से संन्यास, बल्लेबाज ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *