किसने लिखी खौफनाक मर्डर की स्क्रिप्ट, किसने किलर्स को दिया कॉन्ट्रैक्ट? सोनम को करना होगा SIT के इन सवालों का सामना


Raja Raghuvanshi murder case
Image Source : PTI/INDIA TV
राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपी

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम सहित राज, विशाल, आनंद और आकाश को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। मामले की जांच कर रही SIT की टीम आज इन सभी से अलग-अलग पूछताछ करेगी। SIT ने आरोपियों से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है। इसके बाद पुलिस आरोपियों का आमना-सामना भी करा सकती है, क्योंकि पुलिस के पास राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़े पुख्ता सबूत मिले हैं। ऐसे में आरोपियों से शुरुआती पूछताछ पुलिस इन्ही सबूतों के आधार पर करेगी। रिमांड के दौरान SIT सोनम से जानने की कोशिश करेगी।

सोनम से पूछे जा सकते हैं ये सवाल

  1. मेघालय में हनीमून की प्लानिंग कब बनाई?
  2. वापसी के टिकट क्यों नहीं बुक किए गए? 
  3. हनीमून के दौरान राज से क्या बात हो रही थी? 
  4. लाइव लोकेशन आरोपियों के साथ क्यों शेयर की?
  5. मेघालय घूमने के दौरान गाइड लेने से क्यों मना किया? 
  6. राजा रघुवंशी का मर्डर करने वाले किलर्स को किसने हायर किया? 
  7. राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हत्यारों को कितने पैसे दिए गए? 
  8. राजा रघुवंशी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद 17 दिन कहां-कहां गई?
  9. 17 दिन तक पुलिस से छिपने में किस किस ने मदद की?
  10. हत्याकांड के 17वें दिन गाजीपुर कैसे पहुंची? 
  11. क्या राजा रघुवंशी को मारने में और भी कोई शामिल है? 

इस पूरे हत्याकांड में सोनम और राज दोनों अहम किरदार हैं। SIT पूछताछ के दौरान दोनों का आमना-सामना भी करा सकती है। राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा को मास्टर माइंड बताया जा रहा है। SIT ने राज कुशवाहा से भी सवाल जवाब की लंबी फेहरिस्त तैयार की है। 

राज कुशवाहा से पूछे जा सकते हैं ये सवाल

  1. राजा रघुवंशी को मारने का प्लान किसने बनाया था?
  2. राजा की हत्या के लिए मेघालय क्यों नहीं आया?
  3. राजा का मर्डर करने वाले किलर्स को कैसे जानते हो? 
  4. मर्डर के बाद क्या सोनम से इंदौर में मिले? 
  5. क्या फरारी के दौरान सोनम को छिपने में मदद की?  

मेघालय पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह साफ हो गया है कि राजा रघुवंशी का मर्डर विशाल, आकाश और आनंद ने किया और इसमें सोनम ने तीनों का पूरा साथ दिया। SIT तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से पूछताछ कर पूरी वारदात की कड़ियां जोड़ना चाहती है। इन तीनों से पूछताछ में एसआईटी इस मर्डर केस के पहलुओं तक पहुंच सकती है।

किलर्स से पूछे जा सकते हैं ये सवाल

  1. राजा रघुवंशी को मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किसने दिया? 
  2. हत्या के लिए हथियार कहां से खरीदा?
  3. राजा रघुवंशी के कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की रकम किसने दी?
  4. राजा रघुवंशी का गायब सामान कहां है? 
  5. वारदात के बाद मेघालय से कैसे फरार हुए? 
  6. क्या मर्डर करने के बाद सोनम भी साथ में फरार हुई? 
  7. मर्डर के बाद 17 दिनों तक कहां-कहां गए? 
  8. क्या मर्डर के बाद राज कुशवाहा से मिले?

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *