फेमस एक्टर के घर में चोरी, 10 साल से जिसे समझते रहे भरोसेमंद, वही निकला दगाबाज, पुलिस जांच में हुआ खुलासा


तनुज विरवानी।
Image Source : INSTAGRAM
तनुज विरवानी।

दिग्गज अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे हैं और बॉलीवुड एक्टर तनुज विरवानी के घर से जुड़ा एक चोरी का मामला सामने आया है, जो हैरान करने वाला है। एक्टर हाल ही में इस चौंकाने वाली घटना का शिकार हुए हैं। तनुज के घर में हुई इस चोरी की वारदात को किसी बाहरी ने नहीं बल्कि उनके जानने वाले शख्स ने किया है, जो उनके साथ काफी वक्त गुजारा करता था। ये शख्स 10 साल से एक्टर के साथ था और उनकी हर आदत से वाकिफ भी था। ये कोई और नहीं बल्कि तनुज विरवानी का स्पॉट बॉय था, जो बीते 10 सालों से उनके लिए काम कर रहा था। अब बात आती है कि इसके बारे में खुलासा कैसे हुआ और चोरी पकड़ी कैसे गई?

10 साल पुराने भरोसे को तोड़ा

ईटाइम्स को तनुज ने बताया कि यह शख्स पिछले 10 सालों से उनके साथ काम कर रहा था और उनके घर में ही रह रहा था। इस व्यक्ति पर तनुज और उनके परिवार को इतना भरोसा था कि उन्होंने कभी घर में CCTV कैमरे तक नहीं लगाए, लेकिन पिछले कुछ समय से घर से महंगी घड़ियां, विदेशी मुद्रा और दूसरे कीमती सामान गायब होने लगे, तब जाकर परिवार को शक हुआ और परिवार ने इस बारे में विचार करना शुरू किया और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

tanuj virwani

Image Source : INSTAGRAM

स्पॉट बॉय के साथ तनुज।

चोरी का खुलासा और पुलिस की कार्रवाई

जांच के दौरान जब स्पॉट बॉय के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें चोरी किया गया कुछ सामान बरामद हुआ। हालांकि कई कीमती चीजें अब भी गायब हैं। तनुज ने तुरंत ही मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। तनुज ने कहा, ‘हम अपने स्टाफ को परिवार मानते हैं और उन पर भरोसा करते हैं, लेकिन ये घटना हमें झकझोर गई है। इतने सालों का रिश्ता, एक पल में टूट गया।’

सैफ अली खान की घटना से हुए सतर्क

तनुज ने हाल ही में सामने आई सैफ अली खान पर हमले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है जब हमें अपनी सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सजग होना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा, ‘अब मैं शादीशुदा हूं और मेरी एक बच्ची भी है। घर की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि कलाकारों को अक्सर यात्रा करनी पड़ती है, ऐसे में घर पर भरोसे के लोग होना बहुत ज़रूरी है, लेकिन जब भरोसा ही टूट जाए, तो बहुत तकलीफ होती है। तनुज ने बताया कि इस स्पॉट बॉय के साथ उनका रिश्ता केवल प्रोफेशनल नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले सोशल मीडिया पर उसके लिए पोस्ट तक डाली थी। उसने ‘इनसाइड एज’ से पहले ही मेरे साथ काम शुरू किया था। इसलिए ये मेरे लिए सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत धोखा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *