
बदसलते रिश्ता का एक सीन, जिसमें जितेंद्र, ऋषि कपूर और रीना रॉय।
भारत में हवाई यात्रा को आमतौर पर सुरक्षित और भरोसेमंद मानी जाती है, लेकिन इतिहास में कुछ ऐसे विमान हादसे भी दर्ज हैं जो आज भी दिल दहला देते हैं। हाल ही में क्रैश हुई एयर इंडिया फ्लाइट 171 ने लोगों को हिला के रख दिया। हालांकि यह कोई पहला हादसा नहीं है, भारत में इससे पहले भी कई बड़े विमान हादसे हो चुके हैं, जिनमें सैकड़ों बेगुनाहों की जान चली गई। इन हादसों के पीछे कई वजहें सामने आई हैं। आज एक ऐसे विमान हादसे के बारे में आपको बताएंगे, जिसमें 95 लोगों की जान गई। इस हादसे का शिकार बॉलीवुड का एक सुपरस्टार भी हो सकता था, लेकिन उसकी जिंदगी बाल-बाल बच गई और इसके पीछे करवा चौथ बड़ा रोल रहा।
करवा चौख ने बचाई थी जान
‘द कपिल शर्मा शो’ के मंच पर जब दिग्गज अभिनेता जितेंद्र अपनी यादों की झोली खोले तो हर किस्सा फिल्मी पर्दे से भी ज्यादा रोमांचक लगता। ऐसा ही एक वाकया उन्होंने साझा किया, जब 1976 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 171 हादसे का हिस्सा बनने से वे बाल-बाल बचे। जितेंद्र को उस दिन चेन्नई के लिए उड़ान भरनी थी। फिल्म निर्माता डी रामानायडू की फिल्म की शूटिंग में शामिल होना था, लेकिन उसी दिन था करवा चौथ और पत्नी शोभा कपूर चाहती थीं कि वे रुक जाएं। जितेंद्र ने पहले तो जिद की, ‘मुझे जाना ही है’ और वे फ्लाइट पकड़ने निकल गए।
पत्नी की जिद पर नहीं लौटे वापस
जब वे एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि फ्लाइट दो घंटे लेट है। उन्होंने तुरंत शोभा को फोन किया और कहा, ‘चांद निकला हो तो देख लो, मैं घर आकर व्रत तुड़वा देता हूं।’ शोभा मान गईं। लेकिन जब जितेंद्र घर पहुंचे तो चांद का इंतजार अब भी जारी था और शोभा ने उन्हें दोबारा निकलने ही नहीं दिया। ऐसे में जितेंद्र ने अपने साथी से कहा कि वो उनका सामान लेकर घर आ जाए और वो कल सुबह निकलेंगे। पाली हिल स्थित अपने घर की बालकनी से जब उन्होंने बाहर झांका तो देखा आसमान में एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था। उन्होंने कहा, ‘एक आग का गोला आसमान में उड़ता दिखा और फिर एक जोरदार धमाका हुआ।’
यहां देखें वीडियो
चली गई थी एक्ट्रेस की जान
वह वही फ्लाइट थी जिसे उन्हें पकड़ना था। कुछ घंटों में उन्हें लगातार फोन कॉल्स आने लगे। लोग पूछ रहे थे, ‘क्या तुम ठीक हो? वो फ्लाइट क्रैश हो गई है!’ जितेंद्र बताते हैं कि किस तरह वो उस हादसे में जितेंद्र ने अपनी को एक्ट्रेस रानी चंदार को खो दिया था। आज भी जब वो उस दिन को याद करते हैं तो कहते हैं, ‘अगर शोभा ने मुझे नहीं रोका होता और अगर करवा चौथ न होता तो शायद मैं आज यहां न होता।’ वो एक इत्तेफाक नहीं था, वो किस्मत का करिश्मा था और जितेंद्र की जान बच गई।
1976 – इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171 हादसा
बता दें, 12 अक्टूबर 1976 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 171 एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान के इंजन में दरार आ गई, जिससे फ्यूल लाइन टूट गई और विमान में आग लग गई। पायलट ने मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन विमान रनवे तक पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार सभी 95 लोगों की जान चली गई। यह भारत के सबसे घातक विमान हादसों में से एक माना जाता है।