चेहरा छिपाकर बॉयफ्रेंड संग निकलीं रश्मिका मंदाना, सामने आया वीडियो, बोले फैंस- छुपाए नहीं छिप रहा प्यार


rashmika vijay
Image Source : INSTAGRAM
रश्मिका और विजय।

साउथ इंडस्ट्री की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इन दिनों सिर्फ अपनी अगली फिल्म ‘कुबेरा’ को लेकर ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं। मशहूर निर्देशक शेखर कम्मुला की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, धनुष और नागार्जुन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आएंगी। ‘कुबेरा’ इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और पहले से ही इंडस्ट्री में जबरदस्त बज बना चुकी है। इस फिल्म की रिलीज के बीच ही अब रश्मिका मंदाना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो में उन्हें चेहरा छिपाते हुए देख सकते हैं। एक्ट्रेस के साथ वीडियो में एक खास शख्स भी नजर आ रहा है, जो एक्ट्रेस के बेहद करीब है।

चर्चा में आया वीडियो

हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में रश्मिका मंदाना एयरपोर्ट से निकल कर कार की ओर जाती नजर आती हैं। उनके चेहरे पर मास्क देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस के साथ इस वीडियो में विजय देवरकोंडा भी नजर आ रहे हैं, दोनों ही पैप्स को देखने के बाद जल्दी से कार में बैठते हैं और बिना पोज दिए वहां से निकल जाते हैं। वैसे दोनों एक ही कार में बैठते हैं, जहां विजय आगे वाली सीट पर तो वहीं रश्मिका पीछे वाली सीट पर नजर आ रही हैं। दोनों ही एक साथ कैमरे के सामने आने से बचते दिखते हैं। अब दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक बार फिर इनके रिश्ते को लेकर बज शुरू हो गई है और लोग इसमें खासा दिलचस्पी ले रहे हैं। लंबे समय से दोनों के बीच डेटिंग की खबरें सुर्खियों में रही हैं, लेकिन दोनों ने हमेशा इस पर चुप्पी साधे रखी। दोनों ने न कभी इसे स्वीकार किया और न इससे इंकार किया, बस रहस्यमय चुप्पी, जिसने इन अटकलों को और हवा दी है।

यहां देखें वीडियो

अक्सर दिखते हैं साथ

बीते कुछ सालों में दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, लेकिन कभी भी उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। कई मौकों पर रश्मिका से जब उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल किया गया तो वो मुस्कुरा के टाल गईं। एनिमल के प्रमोशन के दौरान जब उन्होंने विजय को फोन किया था, विजया का ‘हेलो बे’ वाला जवाब वायरल हो गया था। दोनों एक साथ कई वेकेशन पर भी नजर आए। यहां तक कि रश्मिका मंदाना विजय और उनके परिवार के साथ दिवाली मनाती भी दिखी थीं। इसके अलावा दोनों एक साथ बर्थडे सेलिब्रेशन भी करते रहे हैं.

दोनों के पास हैं शानदार फिल्में

काम के मोर्चे पर रश्मिका लगातार शानदार प्रोजेक्ट्स से जुड़ रही हैं। ‘थमा’, ‘पुष्पा 3’, ‘द गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में वो नजर आएने वाली हैं। आज उनका नाम बॉलीवुज की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार है। वो इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ एक्ट्रेसेज में गिनी जाने लगी हैं। वहीं विजय देवरकोंडा भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम’ में एक नए लुक और दमदार किरदार के साथ स्क्रीन पर लौटने वाले हैं। जहां रश्मिका आखिरी बार ‘सिकंदर’ में नजर आई थीं, वहीं विजय देवरकोंडा समंथा रुथ प्रभु के साथ दिखे थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *