बिहार में बनेगा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने बिजली क्षेत्र में राज्य सरकार को सराहा


केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर।
Image Source : MLKHATTAR/X
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर।

पटना: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। यहां पटना में उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस बीच उन्होंने पटना में बिहार के वर्तमान ऊर्जा परिदृश्य के संदर्भ में विस्तृत चर्चा भी की। खट्टर ने पटना में क्षेत्रीय विद्युत मंत्रियों के सम्मेलन (पूर्वी क्षेत्र) में बिहार, झारखंड और ओडिशा के ऊर्जा मंत्रियों के साथ चर्चा की। इस दौरान राज्यों से बिजली क्षेत्र में प्रमुख सुधारों में तेजी लाने का आग्रह किया गया। यहां उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार में एक न्यूक्लियर पॉवर प्लांट बनाया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कहां पर बनेगा।

बिहार सरकार की सराहना

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पटना में कहा कि बिहार में एक न्यूक्लियर पॉवर प्लाट और 1000 मेगावाट की बैटरी भंडारण क्षमता वाली यूनिट स्थापित की जाएगी। मनोहर लाल ने बिजली क्षेत्र में बिहार सरकार की पहल की सराहना की। इनमें कुल तकनीकी और वाणिज्यिक (एटीएंडसी) घाटे को कम करना, 80 लाख स्मार्ट मीटर लगाना और क्षेत्र में सुधार करना शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार ने गर्मियों में स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बिजली आवंटन के अलावा एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र की भी मांग की थी। हमने राज्यों से अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने को कहा है। हम बिहार को परमाणु संयंत्र स्थापित करने में मदद करेंगे।’’

पूरी होगी बिजली आपूर्ति की मांग

हालांकि, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने यह नहीं बताया कि बिहार में ये न्यूक्लियर पॉवर प्लांट कहां बनाया जाएगा और इसकी कितनी क्षमता होगी। मनोहर लाल खट्टर ने पटना में पूर्वी क्षेत्र के विद्युत मंत्रियों के एक दिवसीय सम्मेलन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बिहार बिजली क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था, लेकिन उसने काफी अच्छा काम किया है। खट्टर ने कहा कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने अगले छह महीने के लिए अतिरिक्त 500 मेगावाट बिजली आपूर्ति की बिहार सरकार की मांग पर सहमति दे दी है। (इनपुट- पीटीआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *