
पंचायत सीजन 4
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सान्विका, रघुबीर यादव और फैजल मलिक जैसे कलाकारों से सजी ‘पंचायत’ वेब सीरीज का चौथा सीजन भी आ गया है। 24 जून को ‘पंचायत 4’ ने फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दी और आते ही हर बार की तरह इस बार भी धूम मचा दी। जैसे ही पंचायत का नया सीजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया, यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा। पंचायत सीरीज की कहानी और कलाकारों से लेकर लोकेशन तक ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। लेकिन, ‘फुलेरा’ गांव और इस गांव में रहने वाले लोगों के इर्द-गिर्द घूमती इस सीरीज की शूटिंग कहां हुई है क्या ये बात आप जानते हैं? क्या सच में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में फुलेरा गांव है, जहां इस सीरीज की शूटिंग हुई है? चलिए जानते हैं कि आखिर पंचायत से लेकर पंचायत 4 तक की शूटिंग असल में कहां हुई है।
कहां हुई है पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग?
पंचायत भारत की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक बन चुकी है, जो भारत के ग्रामीण जीवन की झलक दिखाती है। 24 जून को इस सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हुआ और हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों ने इस पर खूब प्यार लुटाया। सीरीज में ये कहानी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित फुलेरा ग्राम पंचायत के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन रियल लाइफ में इस सीरीज को कहीं और ही फिल्माया गया है। इस सीरीज के चारों सीजन की शूटिंग जिस गांव में हुई है वह उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में स्थित है, जो अब एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है।
पंचायत सीरीज में दिखाए गए और असली गांव की तस्वीरें।
सीहोर से 8-10 किलोमीटर दूर है महोड़िया गांव
असल में ‘पंचायत’ वेब सीरीज के सभी सीजन की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिला स्थित महोड़िया गांव में हुई है। महोड़िया गांव सीहोर जिले से लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 57 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। महोड़िया गांव की सरपंच राजकुमारी सिंह सिसौदिया हैं और उनके पति लाल सिंह हैं। वहीं हरीश जोशी यहां के सचिव हैं और प्रताप सिसौदिया रोजगार सहायक। 2019 से लेकर 2024 के बीच आए ‘पंचायत’ के 4 सीजन इसी गांव में फिल्माए गए हैं।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोड़िया गांव में हुई है पंचायत सीरीज की शूटिंग
महोड़िया के पूर्व सरपंच का घर बना मंजू देवी का घर
पंचायत सीरीज में जो भी लोकेशन दिखाई गई है, उसे देखकर पता चलता है कि गांव में कोई ज्यादा बदलाव भी नहीं किए गए हैं और जस का तस ग्रामीण जीवन को दिखाया गया है। फिर चाहे वो पानी की टंकी हो, मंदिर या फिर आस-पास के खेत-खलिहान। गांव की ग्राम पंचायत की पहचान बस बदली गई है, जिसे ग्राम पंचायत महोड़िया गांव से बदलकर ग्राम पंचायत फुलेरा कर दिया गया है। शूटिंग से पहले हर बार ग्राम पंचायत और मेकर्स के बीच एग्रीमेंट होता है, जिसके तहत मेकर्स को हर दिन के हिसाब से शुल्क देना होता है। गांव की प्रधान मंजू देवी का घर, असल में महोड़िया के पूर्व सरपंच का घर है। इस वेब सीरीज का नाम पहले ‘एसडीओ साहब’ रखा गया था, लेकिन बाद में शो के प्रोड्यूसर दीपक मिश्रा ने सीरीज का नाम बदलकर ‘पंचायत’ कर दिया, जो आज भारत की सबसे सफल सीरीज बन चुकी है।