
कुलदीप यादव
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा। यह मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होगा। इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग XI को लेकर काफी बातें हो रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में बदलाव हो सकते हैं। हो सकता है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएं। उनकी जगह आकाश दीप या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को मौका मिल सकता है। वहीं कुलदीप यादव की भी प्लेइंग XI में एंट्री हो सकती है। कई पूर्व क्रिकेटर ने इस स्टार स्पिनर को प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग की है। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इंग्लैंड में टेस्ट फॉर्मेट में अब तक कुलदीप का प्रदर्शन कैसा रहा है।
इंग्लैंड में कुलदीप यादव का कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड?
कुलदीप यादव को अब तक इंग्लैंड में सिर्फ एक टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है। ये मैच उन्होंने 2018 में लॉर्ड्स में खेला था। उस मुकाबले में कुलदीप यादव ने सिर्फ 9 ओवर गेंदबाजी की, जहां वह 44 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। उस मैच में इंग्लैंड ने एक ही बार बैटिंग की थी। वहीं भारत को उस मुकाबले में एक पारी और 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से कुलदीप को अभी तक इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। कुलदीप ने अपने करियर में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 56 विकेट अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव के आंकड़े काफी अच्छे हैं
कुलदीप ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ छह टेस्ट मैच खेले हैं और वहां उन्होंने 21 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 22.28 और स्ट्राइक रेट 38.7 का रहा है। इन छह में से पांच टेस्ट मैच भारत में खेले गए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 72 रन देकर पांच विकेट रहा है। कुलदीप ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चार टेस्ट खेले थे और इस दौरान उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए थे। अब देखना ये होगा कि कप्तान शुभमन गिल उन्हें एजबेस्टन टेस्ट में मौका देते हैं या नहीं। अगर कुलदीप को दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिलता है तो वहां वह गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें