जो रूट के पास नया इतिहास रचने का शानदार मौका, आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा


Joe Root
Image Source : GETTY
जो रूट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। पहले दो दिन भारतीय टीम के नाम रहे। कप्तान शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए भारत को 500 रनों के पार पहुंचाया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों का स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने 269 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की पारी खेली। 

टीम इंडिया के पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड का टॉप आर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और ओली पोप डक पर पवेलियन लौटे। तीसरे ओवर में आकाश दीप ने बैक टू बैक गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके बाद सलामी जैक क्रॉली 8वें ओवर में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 77 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब तीसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों पर इंग्लैंड की पहली पारी को आगे ले जाने का जिम्मा होगा। इस दौरान जो रूट के पास इतिहास रचने का भी शानदार मौका होगा।

भारत के खिलाफ बनेगा नया इतिहास?

दरअसल, जो रूट भारत के खिलाफ नया कीर्तिमान रचने के काफी करीब है। रूट आज 55 रन बनाते ही भारत के खिलाफ टेस्ट में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे। आज तक कोई भी बल्लेबाज भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया है। रूट के पास आज इस उपलब्धि को हासिल करने का बेहतरीन चांस है। रूट ने भारत के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में अबतक 2945 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 58.90 का है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के खिलाफ आज तक वह सिर्फ एक बार डक पर आउट हुए हैं। 

एक साथ करेंगे 2 दिग्गजों की बराबरी

यही नहीं, जो रूट अर्धशतक पूरा करते ही रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस की भी बराबरी कर लेंगे। टेस्ट में रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस के नाम 103 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं। वहीं, रूट ने 102 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर – 119
  • जैक कैलिस – 103
  • रिकी पोंटिंग – 103
  • जो रूट – 102

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *