टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी, गिल बने दिग्गज क्लब का हिस्सा


  • भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के दौरे पर अब तक जबरदस्त तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें एजबेस्टन टेस्ट में वह 269 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। वहीं अपनी इस पारी के साथ गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में उन चुनिंदा प्लेयर्स की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, जिनके नाम वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

    Image Source : Getty

    भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के दौरे पर अब तक जबरदस्त तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें एजबेस्टन टेस्ट में वह 269 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। वहीं अपनी इस पारी के साथ गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में उन चुनिंदा प्लेयर्स की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, जिनके नाम वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

  • इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है, जिनके नाम अभी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं जो नहीं टूटे हैं। सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में 6 दोहरे शतक दर्ज हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने एक बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है। सचिन का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 रनों का है, जबकि वनडे में 200 रनों का है।

    Image Source : Getty

    इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है, जिनके नाम अभी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं जो नहीं टूटे हैं। सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में 6 दोहरे शतक दर्ज हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने एक बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है। सचिन का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 रनों का है, जबकि वनडे में 200 रनों का है।

  • वीरेंद्र सहवाग की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है। सहवाग का टेस्ट और वनडे में बल्ले से रिकॉर्ड काफी बेहतरीन देखने को मिलता है। सहवाग ने टेस्ट में जहां 6 दोहरे शतक लगाए हैं तो वहीं वनडे में वह एक बार ये कारनामा करने में कामयाब हुए हैं। सहवाग का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रनों का है, जबकि वनडे में 219 रनों का है।

    Image Source : Getty

    वीरेंद्र सहवाग की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है। सहवाग का टेस्ट और वनडे में बल्ले से रिकॉर्ड काफी बेहतरीन देखने को मिलता है। सहवाग ने टेस्ट में जहां 6 दोहरे शतक लगाए हैं तो वहीं वनडे में वह एक बार ये कारनामा करने में कामयाब हुए हैं। सहवाग का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रनों का है, जबकि वनडे में 219 रनों का है।

  • क्रिस गेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गेल ने अपने टेस्ट करियर में कुल 103 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने जहां 7215 रन बनाए तो वहीं तीन बार दोहरा शतक भी लगाने में कामयाब रहे। इसके अलावा वनडे में गेल ने एक बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है, जिसमें उन्होंने 215 रनों की पारी खेली है।

    Image Source : Getty

    क्रिस गेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गेल ने अपने टेस्ट करियर में कुल 103 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने जहां 7215 रन बनाए तो वहीं तीन बार दोहरा शतक भी लगाने में कामयाब रहे। इसके अलावा वनडे में गेल ने एक बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है, जिसमें उन्होंने 215 रनों की पारी खेली है।

  • रोहित शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में वह 67 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ एक बार दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो सके। वहीं इसके मुकाबले वनडे फॉर्मेट में देखा जाए तो हिटमैन रोहित शर्मा ने ये कारनामा तीन बार किया है। रोहित का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रनों का है।

    Image Source : Getty

    रोहित शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में वह 67 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ एक बार दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो सके। वहीं इसके मुकाबले वनडे फॉर्मेट में देखा जाए तो हिटमैन रोहित शर्मा ने ये कारनामा तीन बार किया है। रोहित का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रनों का है।

  • शुभमन गिल इस दिग्गज क्लब का हिस्सा बनने वाले नए खिलाड़ी हैं। गिल टेस्ट क्रिकेट से पहले वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो चुके थे। वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में उनकी 269 रनों की पारी ने उन्हें इस लिस्ट में शामिल करा दिया। गिल टेस्ट और वनडे में अब तक एक-एक डबल सेंचुरी लगा चुके हैं।

    Image Source : Getty

    शुभमन गिल इस दिग्गज क्लब का हिस्सा बनने वाले नए खिलाड़ी हैं। गिल टेस्ट क्रिकेट से पहले वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो चुके थे। वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में उनकी 269 रनों की पारी ने उन्हें इस लिस्ट में शामिल करा दिया। गिल टेस्ट और वनडे में अब तक एक-एक डबल सेंचुरी लगा चुके हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *