
वियान मुल्डर
दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी वियान मुल्डर कर रहे हैं। वियान मुल्डर ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया है। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। वियान मुल्डर पिछले 70 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाई हो।
दक्षिण अफ्रीका के लिए ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने वियान मुल्डर
वियान मुल्डर बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा दक्षिण अफ्रीका के जैकी मैकग्ल्यू ने किया था। उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने ये स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने का कारनामा पहली बार हर्बी टेलर ने किया था। उन्होंने 1913 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने कप्तान के तौर पर डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेली थी।
दक्षिण अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- हर्बी टेलर (109) बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1913
- जैकी मैकग्ल्यू (104*) बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1955
- वियान मुल्डर (161*) बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2025
आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी केशव महाराज ने की थी। रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही मैच में केशव महाराज भी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी जगह वियान मुल्डर को इस मैच के लिए कप्तान नियुक्त किया गया। मुल्डर ने कप्तान बनते ही अपने पहले मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का हाल
जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो वहां 70 ओवर के खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं। मुल्डर 179 और लुआन डी प्रिटोरियस 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जिम्बाब्वे की तरफ से तनाका चिवांगा ने दो विकेट और वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने एक विकेट लिया है।
यह भी पढ़ें
शुभमन गिल की शतकीय पारी पर फिदा हुए विराट कोहली, इतिहास रचने के लिए दी सोशल मीडिया पर बधाई
VIDEO-‘मान ले, उधर कैच जाएगा’, शुभमन गिल ने चला ऐसा मास्टरस्ट्रोक; सिराज को तुरंत मिली सफलता