
मंत्री गुलाबो देवी का हुआ एक्सीडेंट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में शामिल एक मंत्री सड़क हादसे का शिकार हो गईं हैं। हापुड़ में NH-9 पर बीजेपी मंत्री गुलाबो देवी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुईं हैं। वह दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही थीं। तभी उनके काफिले में शामिल गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा के पास ये दुर्घटना हुई है।
काफिले की कई गाड़ियां आपस में भिड़ीं
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री का काफिला मुरादाबाद की ओर बढ़ रहा था, तभी काफिले में आगे चल रही एक गाड़ी ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। इससे मंत्री के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। मंत्री गुलाबो देवी की गाड़ी का ड्राइवर भी कार में नियंत्रण नहीं रख पाया। उनकी गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई।
स्थिर बताई जा रही मंत्री की हालत
मंत्री गुलाबो देवी को चोटें आईं हैं। उन्हें तुरंत हापुड़ के रामा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मेडिकल स्टाफ उनकी हालत पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
मंत्री के सिर और कमर पर आई है चोट
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में मंत्री गुलाब देवी के सिर और कमर में चोट आई है। साथ ही गाड़ी चालक भी घायल हुआ है। डॉक्टरों द्वारा मंत्री गुलाब देवी को MRI टेस्ट कराया गया है। पुलिस ओर प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
चंदौसी से विधायक हैं मंत्री गुलाबो देवी
गुलाबो देवी उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता गुलाबो देवी वर्तमान में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) का विभाग संभाल रही हैं।
रिपोर्ट – निशांक शर्मा