Wondrous Wednesday: बॉलीवुड की 1200 करोड़ी फिल्म देगी मार्वल और डिज्नी टक्कर, पहली ही झलक में दिल दे बैठे लोग


Ramayana
Image Source : INSTAGRAM
रामायण

बॉलीवुड इतिहास में अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म भगवान राम को समर्पित है। फिल्म ‘रामायण’ का हाल ही में टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। 1200 करोड़ रुपयों के बजट से बन रही इस फिल्म में दमदार वीएफएक्स भी देखने को मिले हैं। इन वीएफएक्स को देखकर फैन्स का मानना है कि ये फिल्म हॉलीवुड के सुपरहीरोज वाली फिल्मों को चुनौती देने वाली है। इतना ही नहीं लोगों को मानना है कि ये फिल्म बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होने वाली है जिसे देखकर मार्वल और डिज्नी जैसे ब्रांड्स की फिल्में भूल जाएंगे। फिल्म में धाकड़ कास्ट दिख रही है और पकी हुई कहानी भी दिखने वाली है। टीजर देखकर ही लोग इस फिल्म को दिल दे बैठे हैं। 

इंटरनेशनल फिल्मों को देगी टक्कर

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण अगले साल दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सिनेमाई सितारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई है। जिसमें हनुमान के रोल में सनी देओल दिखेंगे। रावण का रोल कन्नड़ सुपरस्टार यश करने वाले हैं। रवि दुबे ने लक्ष्मण का किरदार निभाया है। सीता के रोल में साई पल्लवि लोगों को दिल जीतने के लिए तैयार हैं। डायरेक्टर नीतेश तिवारी की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का बीते दिनों टीजर रिलीज हुआ और इसे देखकर लोग खुश हो गए। 

वीएफएक्स में मिलेगी डिज्नी और मार्वल को टक्कर

इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें वीएफएक्स की 8 कंपनियां ऐसी हैं जो पहले भी ऑस्कर्स अवॉर्ड जीत चुकी हैं। इतना ही नहीं इन कंपनियों ने मार्वल और डिज्नी समेत कई सुपरहीरोज वाली फिल्में बनाई हैं और खूब नाम कमाया है। अब रामायण फिल्म में भी इन कंपनियों से कमाल के काम की उम्मीद है। बीते दिनों टीजर में फिल्म के वीएफएक्स की झलक मिली और फैन्स दीवाने हो गए। रामायण फिल्म 2 पार्ट्स में बन रही है और अब तक बॉलीवुड इतिहास की सबसे मंहगी फिल्म बन गई है। फिल्म में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म में धाकड़ स्टारकास्ट है और अगले साल 2026 की दीवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं और मार्वल जैसे सुपरहीरोज फिल्मों से बेहतरी की उम्मीद कर रहे हैं। 

इंटरनेशनल बैरियर तोड़ पाएगी फिल्म?

बता दें कि मार्वल और डिज्नी जैसे प्रोडक्शन बीते 3 दशक से ज्यादा समय से सुपरहीरो वाली फिल्में बना रहे हैं। इन प्रोडक्शन ने अपनी दमदार कहानियों और कमाल के वीएफएक्स से पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाई है। भारत में भी इन कहानियों को खूब पसंद किया गया और आज भी इन फिल्मों के फैन दिख जाते हैं। लेकिन बॉलीवुड की ऐसी चंद ही कहानियां रही हैं जिन्होंने भारत समेत बाहर के देशों में भी अपनी धाक जमाई हो। हालांकि एसएस राजामौली की फिल्में आरआरआर और बाहुबलि ने भारत के बाहर विदेशों में खूब तारीफें बटोरीं हैं। लेकिन अभी भी उस स्तर को नहीं छू पाई हैं। हालांकि अब माना जा रहा है कि ये फिल्म सभी सुपरहीरोज फिल्मों की बाप होने वाली है और फैन्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *