भयंकर दिखने वाले किंग कोबरा को बंदे ने खिलौने की तरह पकड़ा, चेहरे पर डर का नामो-निशान नहीं


King Cobra
Image Source : SOCIAL MEDIA
बंदे ने पकड़ा विशालकाय किंग कोबरा

सांप का नाम सुनते ही अधिकतर लोगों की हवा टाइट हो जाती है। घर में या फिर मोहल्ले में अगर छोटा सा सांप दिख जाता है तो लोग पूरे मोहल्ले को इकट्ठा करके उसे ढूंढने लग जाते हैं। जब तक वो सांप पकड़ा न जाए, लोगों के चेहरे पर डर साफ-साफ देखने को मिलता है क्योंकि पता नहीं न कि कब कौन उस सांप का शिकार हो जाए। वैसे तो सांप किसी को बेवजह काटता नहीं मगर गलती से भी किसी को काट ले तो उसकी जान जा सकती है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांप को खिलौने की तरह ट्रीट करते हैं। ऐसा ही कुछ एक वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला।

शख्स ने विशालकाय किंग कोबरा को पकड़ा

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा खड़ा है और उसने एक किंग कोबरा को पकड़ा हुआ। वो कोबरा बहुत ही बड़ा है मगर उस लड़के ने उसे ऐसे पकड़ा है जैसे वो असली नहीं कोई खिलौने वाला सांप है। वीडियो में जितना भी सांप दिखता है, उसी से यह पता चल जाता है कि वो विशालकाय सांप है क्योंकि उसकी लंबाई उसे पकड़ने वाले बंदे से भी ज्यादा है। बंदा और सांप दोनों ही बहुत शांत नजर आ रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कसवान से अपने अकाउंट @ParveenKaswan से शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लोगों से पूछा है, ‘क्या आपने कभी किंग कोबरा के असली साइज के बारे में सोचा है? क्या आप जानते हैं कि यह भारत में कहां पाया जाता है और इसे देखने पर क्या करना चाहिए?’ इस वीडियो को देखने और कैप्शन पढ़ने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- देखने पर क्या करना है, भागो-भागो-भागो, जितना दूर हो सके। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या करना है, कम से कम 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से भागो। वहीं एक यूजर ने लिखा- मैंने एक वेस्टर्न घाट में देखा, देखने पर सबसे अच्छा होगा कि आप धीमे हो जाए और अपने एवं कोबरा के बीच में एक दूरी रखें। एक और यूजर ने लिखा- पिछले महीने मैंने एक मंगलौर में देखा, क्या करना चाहिए वो तो नहीं पता मगर मैं भागा।

 

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

इस बंदे ने तो दिमाग का दही कर दिया, Video देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे

संसार में अब बस यही देखना रह गया था क्या? लड़के की हरकत एक बार आप भी देखो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *