कौन है हरजीत सिंह उर्फ लाडी? जिसने कपिल शर्मा के कैफे पर कराया गोलीबारी; NIA ने 10 लाख रुपये रखा है इनाम


कौन है हरजीत सिंह उर्फ लाडी?
Image Source : INDIA TV
कौन है हरजीत सिंह उर्फ लाडी?

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में खोले गए रेस्टोरेंट कप्स कैफ़े में गोलीबारी के मामले में खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह ‘लाडी’ का नाम सामने आ रहा है। कथित तौर पर हरजीत सिंह उर्फ लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद से भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

हरजीत सिंह ‘लाडी’ कौन है?  

  1. हरजीत सिंह ‘लाडी’ प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का विदेश में स्थित एक प्रमुख सदस्य है।
  2. लाडी को समूह के विदेशी समन्वय नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जाता है और माना जाता है कि वह भारत, विशेष रूप से पंजाब में आतंकवादी अभियानों के वित्तपोषण, भर्ती और निर्देशन में अहम भूमिका निभाता है।
  3. लाडी पर अप्रैल 2024 में विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या सहित कई हत्याओं का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। दक्षिणपंथी नेताओं पर हमलों में भी उसका नाम सामने आ चुका है।
  4. माना जाता है कि लाडी पाकिस्तान स्थित बीकेआई के प्रमुख वधावा सिंह बब्बर के निर्देशों पर काम करता है।

  5. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वह एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा है जिसका उद्देश्य आतंकवादी हमलों के माध्यम से पंजाब को अस्थिर करना है, साथ ही यूरोप में सुरक्षित ठिकानों का उपयोग करके अपनी गतिविधियों को अंजाम देना है। 

  6. भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लाडी को अपने सबसे वांछित भगोड़ों में शामिल किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। 

  7. हरजीत सिंह ‘लाडी’ भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं को हथियार, वित्तीय सहायता और संचार रसद उपलब्ध कराता है। 

गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं

बता दें कि कनाडा के सरे में हास्य कलाकार कपिल शर्मा के हाल में खुले नए रेस्तरां पर गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है। गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सरे पुलिस सेवा (एसपीएस) ने बताया कि उसने बुधवार को स्थानीय समयानुसार देर रात 1:50 बजे एक व्यापारिक प्रतिष्ठान से आई कॉल पर कार्रवाई की। खबरों के मुताबिक, कपिल शर्मा के कप्स कैफे पर हमला हुआ। कपिल की टीम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *