
शाहरुख और अमिताभ के साथ राम्या।
‘बाहुबली 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर की, जबकि सिर्फ इसके हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। इस अपार सफलता के पीछे सिर्फ दमदार कहानी और निर्देशन नहीं, बल्कि हर एक किरदार की शानदार अदाकारी भी रही है, चाहे वो प्रभास हों या शिवगामी देवी। अब इस फिल्म की रिलीज को 10 साल बीत गए हैं। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म में शिवगामी देवी के रोल में नजर आई एक्ट्रेस भले ही उम्रदराज किरदार में दिखी हों, लेकिन वो इससे पहले बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस कर चुकी हैं। फिल्म में राजमाता शिवगामी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री राम्या कृष्णन आज हर घर में पहचानी जाती हैं। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि राम्या कृष्णन ने ‘बाहुबली’ से पहले ही 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुकी थीं। लेकिन जो प्रसिद्धि उन्हें ‘बाहुबली’ से मिली, वह अब तक की किसी भी फिल्म से नहीं मिली थी।
राम्या का बॉलीवुड सफर
आज हम आपको राम्या कृष्णन की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिनसे आप शायद अब तक अनजान रहे हों। राम्या कृष्णन ने सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया है। वह न सिर्फ इन सितारों के साथ रोमांटिक सीन कर चुकी हैं, बल्कि उस दौर में उनके ग्लैमरस अंदाज की भी खूब चर्चा हुई थी।
अमिताभ बच्चन के साथ राम्या।
1. शाहरुख खान के साथ – ‘चाहत’ (1996)
राम्या ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चाहत’ में काम किया था। इस फिल्म में पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में थीं, लेकिन राम्या के किरदार ने भी खास ध्यान खींचा था। गाना ‘दिल की तन्हाई’ आज भी दर्शकों को याद है।
2. अमिताभ बच्चन के साथ – ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (1998)
राम्या ने बिग बी के साथ भी स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म में उनके साथ गोविंदा और रवीना टंडन भी नजर आए थे। दर्शकों ने राम्या को अमिताभ के साथ स्क्रीन पर देखना पसंद किया।
जैकी श्रॉफ और शाहरुख खान के साथ राम्या।
3. विनोद खन्ना के साथ – ‘परंपरा’ (1993)
फिल्म ‘परंपरा’ में राम्या ने विनोद खन्ना के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई। इस मल्टी-स्टारर फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और सुनील दत्त जैसे सितारे भी थे।
4. जैकी श्रॉफ के साथ – (1997)
1997 में रिलीज एक फिल्म में राम्या ने जैकी श्रॉफ के साथ रोमांटिक सीन किए। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, कादर खान, और शक्ति कपूर जैसे दिग्गज भी थे। एक गाने में राम्या का बोल्ड अंदाज़ दर्शकों को चौंका गया था।
अमिताभ बच्चन और गोविंदा के साथ राम्या।
5. गोविंदा के साथ – ‘बनारसी बाबू’ (1997)
राम्या को डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘बनारसी बाबू’ में गोविंदा के साथ जबरदस्त डांस करते देखा गया। गाना ‘सन सना सन साय-साय’ उस वक्त काफी हिट हुआ था।
फिर पहचान बनी ‘शिवगामी देवी’
भले ही राम्या ने करियर की शुरुआत से ही शानदार अभिनय किया हो, लेकिन ‘बाहुबली’ की शिवगामी देवी बनकर उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी जो शायद ही कभी मिट पाए। आज वह सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक प्रतीक बन चुकी हैं ताकत और सम्मान का।