
शुभमन गिल
Indian Cricket Team: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर खड़ी हुई है। इंग्लैंड ने पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा मैच 336 रनों से जीतकर धमाकेदार वापसी की थी। अब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हारने के साथ भारत ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने हारा लगातार 13वां टॉस
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 13 मैचों में टॉस हारा है। भारत ने ये टॉस 31 जनवरी 2025 से लेकर 10 जुलाई 2025 के बीच हुए मैचों में हारे हैं। इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था। विंडीज ने 2 फरवरी 1999 से 21 अप्रैल 1999 के बीच लगातार 12 मैचों में टॉस हारे थे।
इंग्लैंड दौरे पर भारत हार चुका तीन टॉस
भारत ने जो लगातार 13 मैचों में टॉस हारे हैं। इनमें रोहित शर्मा की कप्तानी में 8 बार, शुभमन गिल की कप्तानी में तीन बार और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दो बार टॉस हारे हैं। इंग्लैंड दौरे पर भारत अपना तीसरा टेस्ट मुकाबला खेल रहा है और तीनों में ही भारत को गिल की कप्तानी में टॉस हारने पड़े हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर
अब तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं जसप्रीत बुमराह की एंट्री हुई है। कृष्णा इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में अच्छा नहीं कर पाए थे और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। अब इस टेस्ट में बुमराह के आने से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रामण को बल मिलेगा। उनका साथ देने के लिए टीम में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है।
यह भी पढ़ें:
इस खिलाड़ी ने करिश्मा कर दिया, एक झटके में कर ली इरफान पठान की बराबरी
WCL 2025: इंग्लैंड से होगा पाकिस्तान का पहला मुकाबला, जानें स्क्वाड और फुल शेड्यूल