‘मैं माफी नहीं मांगूंगा, मैं जहर खाने वाला था’, कैंटीन स्टाफ को पीटने वाले विधायक ने दिया बयान


maharashtra sanjay gaikwad canteen assault
Image Source : INDIA TV
कैंटीन में मारपीट पर संजय गायकवाड़ का बयान।

महाराष्ट्र के बुलढाणा से शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा खराब खाना देने के कारण कैंटीन स्टाफ की पिटाई के मामले में हंगामा जारी है। विपक्षी दलों ने संजय गायकवाड़ पर हमला बोला है तो वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार बताया है। अब शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने इस मामले पर बात की है और उन्होंने साफ कह दिया है कि वह माफी नहीं मांगेंगे।

क्या बोले संजय गायकवाड़?

खराब खाने का आरोप लगाकर कैंटीन स्टाफ को थप्पड़ मारने की घटना पर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जो भी कहा वो उनका कर्तव्य है। मैं उनके शब्दों का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि होटल की जांच होनी चाहिए। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं जहर खाने वाला था। दूसरे इसे नहीं समझ सकते, इसलिए मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।”

सीएम फडणवीस ने क्या कहा?

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा कैंटीन कर्मी से मारपीट की घटनी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में बयान दिया था। उन्होंने मारपीट की घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है और किसी के लिए भी सम्मानजनक नहीं है। सीएम फडणवीस ने कहा कि एक विधायक के रूप में गायकवाड़ के कार्यों ने सभी विधायकों की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है। सीएम फडणवीस ने विधान परिषद के सभापति और विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले का संज्ञान लेने और विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लेने की अपील की थी।

यहां जानें पूरा मामला

दरअसल, मारपीट की ये घटना आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में हुई थी। शिवसेना शिंदे गुट के नेता और बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़ ने आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन के कर्मचारी की पिटाई कर दी थी। विधायक संजय गायकवाड़ ने खाने का ऑर्डर दिया था। आरोप है कि उन्हें जो खाना दिया गया था वह बहुत ही खराब था। PTI के मुताबिक, घटना के बाद विधायक ने कहा है कि उन्हें परोसा गया भोजन घटिया क्वालिटी का था।

कैंटीन पर क्या कार्रवाई हुई?

इस पूरे मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कार्रवाई भी की है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने आकाशवाणी विधायक कैंटीन चलाने वाली कंपनी अजंता कैटरर्स का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले अधिकारियों ने कैंटीन से खाने के नमूने लिए। एक अधिकारी ने बताया, “पनीर, शेजवान चटनी, तेल और तूर दाल के नमूने लिए गए हैं। इन्हें लैब भेजा जाएगा और 14 दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी।”

ये भी पढ़ें- नेताजी को दिया खराब खाना, दाल में बदबू…, शिंदे गुट के विधायक ने कैंटीन वाले को जमकर पीटा, देखें Video

शिंदे गुट के विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को पीटा तो नाराज हुए सीएम फडणवीस, स्पीकर से कार्रवाई करने की अपील





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *