
पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला
बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की महज 42 साल में हुई मौत की खबर ने सभी को सन्न कर दिया था। एक्ट्रेस के असमय निधन के बाद लोगों ने सहानुभूति का सागर बहाया और उनके पति पराग त्यागी को खूब सपोर्ट किया। पराग त्यागी भी अपनी पत्नि शेफाली को खोने के गम से अभी तक उभरे नहीं हैं और लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग शेयर करते रहते हैं। लेकिन कुछ लोग उन्हें इन पोस्ट को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं और कुछ ने तो उन्हें अटेंशन सीकर भी बताया है। अब पराग त्यागी भी ट्रोलर्स के इन कमेंट्स पर भड़क गए हैं और करारा जवाब दिया है। पराग त्यागी ने ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अच्छा लगता था।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पराग त्यागी ने बीते रोज अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें पराग के हाथों में शेफाली का हाथ नजर आ रहा है। इस प्यार भरे मोमेंट को पराग त्यागी ने शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमेशा के लिए साथ।’ इस पोस्ट को देखकर फैन्स को भी उनपर काफी प्यार आया और लोगों ने खूब सपोर्ट किया। इतना ही नहीं कुछ फैन्स ने शेफाली को याद कर कमेंट्स में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि तक दे डाली। हालांकि हर फैन्स का कहना ऐसा नहीं रहा और कुछ ने पराग को भी अटेंशन सीकर बुला डाला। इन ट्रोलर्स को देखकर पराग त्यागी भी भड़क गए और करारा जवाब दे दिया।
ट्रोलर्स पर भड़के पराग त्यागी
पराग त्यागी ने अपने इसी पोस्ट पर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘जो लोग यह कहकर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं इतनी जल्दी पोस्ट नहीं करूं। भाई सब लोग आपकी तरह नहीं होते। परी को सोशल मीडिया पर रहना बहुत पसंद था और उसने प्यार का आनंद लिया। वैसे मैं कभी भी सोशल मीडिया पर नहीं रहा और अब वह मेरे दिल में है, और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उसे हमेशा सभी का प्यार मिलता रहे और वह सोशल मीडिया पर तब भी रहेगी जब वह आसपास नहीं होगी। यह अकाउंट केवल उसे समर्पित है। और मैं उसकी प्यारी यादों को उसके अद्भुत प्रशंसकों के साथ साझा करके संजोना चाहता हूं, जो उसे और हमेशा देखने के हकदार हैं। मुझे आप नकारात्मक लोगों के फैसले की परवाह नहीं है। मुझे आपकी परवाह नहीं है लेकिन मुझे उन सभी प्यारे लोगों की परवाह है जो उसे प्यार करते थे, अब भी उससे प्यार करते हैं और हमेशा उससे प्यार करते रहेंगे। मैं आप सभी के साथ उसकी यादों को संजो कर रखूंगा।’
42 साल की उम्र में हुई थी शेफाली की मौत
बता दें कि शेफाली जरीवाला टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस थीं और उन्हें कांटा लगा गाने से फेम मिला था। इसके बाद कई सीरियल्स में काम किया और अपने पति पराग त्यागी के साथ डांसिंग रियालिटी शोज में भी जलवा दिखाया। 42 साल की उम्र में भी शेफाली काफी फिट दिखती थीं और बेहद खूबसूरत भी थीं। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले अचानक देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।