
नोवाक जोकोविच
Wimbledon 2025: सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने इटली के फ्लेवियो कोबोली को हराकर विंबलडन में रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए रिकॉर्ड आठवीं बार विंबलडन खिताब जीतने के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। नोवाक जोकोविच अभी तक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं, जिसमें 7 विंबलडन शामिल हैं। इसके साथ ही जोकोविच ने रोजर फेडरर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले जोकोविच और फेडरर दोनों के नाम 13-13 बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड था। अब जोकोविच ने फेडरर को पीछे छोड़ दिया है।
सबसे ज्यादा बार विंबलडन के मेन्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी
- 14: नोवाक जोकोविच [2007, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021, 2022, 2023, 2024, 2025]
- 13: रोजर फेडरर [2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2008, 2009, 2012, 2014, 2015, 2016, 2017, 2019]
- 11: जिमी कॉनर्स [1974, 1975, 1977, 1978, 1979, 1980, 1981, 1982, 1984, 1985, 1987]
क्वार्टर फाइनल में फ्लेवियो कोबोली ने पहला सेट जीतने में कामयाबी हासिल की लेकिन जोकोविच ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने 6-7(6), 6-2, 7-5, 6-4 से फ्लेवियो कोबोली को हराया। इससे पहले मुकाबले में भी जोकोविच ने कुछ इसी तरह से जीत दर्ज की थी। उन्होंने अंतिम-16 के मुकाबले में एलेक्स डी मिनौर से पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में अब जोकोविच का मुकाबला 23 साल के जैनिक सिनर से होगा।
जोकोविच से पहले स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। कार्लोस अल्कारेज ने ब्रिटेन के कैमरून नोरी को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। अब सेमीफाइनल में अल्कारेज की USA के टेलर फ्रिट्ज से भिड़ंत होगी।
पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में बनाई जगह
महिला सिंगल्स की बात करें तो, पोलैंड की टेनिस स्टार इगा स्वियातेक ने विंबलडन 2025 में नया इतिहास रच दिया है। बुधवार को उन्होंने 19वीं वरीय ल्युडमिला सैमसोनोवा को सीधे सेटों में हराकर पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई। पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता स्वियातेक ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सैमसोनोवा को 6-2, 7-5 से हराया। 24 साल की स्वियातेक अब सेमीफाइनल में स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिच से भिड़ेंगी। बेलिंडा बेनसिच ने क्वार्टर फाइनल में रूस की मीरा आन्द्रेवा को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
स्वियातेक ने अब तक अपने करियर में चार फ्रेंच ओपन और एक अमेरिकी ओपन खिताब जीते हैं, लेकिन विंबलडन में उनका सफर चुनौतीपूर्ण रहा है। इससे पहले, वह यहां 2023 में ही क्वार्टरफाइनल तक पहुंच सकी थीं। हालांकि, जूनियर स्तर पर उन्होंने 2018 में विंबलडन खिताब अपने नाम किया था।