
अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 70 साल की उम्र में सिनेमा को समर्पित हैं और दिन रात काम करते नजर आते हैं। अनुपम खेर ने देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘आप की अदालत’ में शिरकत की और जिंदगी के तमाम पहलुओं पर खुलकर जवाब दिया। इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब में अनुपम खेर ने कम उम्र में अपने बाल झड़ने पर बात की और बताया कि वे जल्द ही ‘बंगाल फाइल्स’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। कश्मीर फाइल्स के बाद बंगाल फाइल्स में भी अनुपम खेर की दमदार एक्टिंग दिखने वाली है। अनुपम खेर ने यहां अपने लुक का भी खुलासा किया है।
महात्मा गांधी के किरदार में दिखेंगे अनुपम खेर
अनुपम खेर ने पहली बार इंडिया टीवी पर अपनी अपकमिंग फिल्म बंगाल फाइल्स के लुक का भी खुलासा किया है। साथ ही ये भी बताया कि महात्मा गांधी का किरदार खुद अनुपम खेर निभाने वाले हैं। इस किरदार के लिए उन्होंने खास तैयारी भी की थी। करीब 1 साल तक शराब और मांस का सेवन नहीं किया और अभी भी इसी रास्ते पर चल रहे हैं। अनुपम खेर ने इस खास बातचीत में अपनी जिंदगी के तमाम अनछुए पहलुओं पर बात की और कई अहम खुलासे किए। जिसमें उन्होंने कम उम्र में बाल झड़ने के बाद उन्हें करियर में किन संघर्षों का सामना करना पड़ा, ये भी बताया। 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म में शाहरुख खान के पिता का किरदार निभाने के भी दिलचस्प किस्से बताए।