IND vs PAK: नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक के बाद एक बार फिर होंगे आमने-सामने


neeraj chopra and arshad nadeem
Image Source : GETTY
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: भारतीय एथलेटिक्स फैंस को 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में होने वाली डायमंड लीग मीट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा, जब दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद दोनों दिग्गजों की पहली भिड़ंत होगी। पिछली बार जब ये दोनों खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में आमने-सामने आए थे, तब अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की शानदार दूरी तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2021 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने उस मुकाबले में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था।

हिसाब बराबर करने का मौका

वर्ल्ड एथलेटिक्स और सिलेसिया डायमंड लीग के आयोजकों ने इस मुकाबले की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। आयोजकों के मुताबिक, यह मुकाबला नीरज के लिए पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर हो सकता है। नीरज चोपड़ा इस साल शानदार फॉर्म में हैं। मई में दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता और इसी के साथ 90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 26वें भाला फेंक एथलीट भी बन गए। डायमंड लीग के आयोजकों का कहना है कि नीरज इस प्रदर्शन में और सुधार करना चाहेंगे।

इस सीजन का अब तक का सफर

पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज कई बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने इस साल चार डायमंड लीग मीट, पोलैंड के चोरजो और चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं के अलावा बेंगलुरु में आयोजित एनसी क्लासिक का भी हिस्सा लिया है। दोहा में सीजन की पहली डायमंड लीग में नीरज ने 90 मीटर पार कर शानदार शुरुआत की, लेकिन मामूली अंतर से जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद चोरजो में जानूस कुसोसिंस्की मेमोरियल स्पर्धा में उन्होंने 84.14 मीटर का थ्रो कर दूसरा स्थान पाया। वहीं 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ इस सीजन का पहला डायमंड लीग खिताब जीता।

सिलेसिया में मुकाबला क्यों है खास?

पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के बीच यह टक्कर सिलेसिया डायमंड लीग का सबसे बड़ा आकर्षण मानी जा रही है। फैंस को उम्मीद है कि इस मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ थ्रो देखने को मिल सकते हैं।

(PTI Inputs)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *