
आकाश दीप और जोफ्र आर्चर
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो मुकाबला काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था। टीम इंडिया और इंग्लैंड दोनों की इस मुकाबले में पहली पारी का अंत 387 रनों के स्कोर पर हुआ तो वहीं दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए थे। वहीं तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप के एक शॉट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली, जो उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के खिलाफ खेला था।
आकाश दीप ने लगाया छक्का, खुला गया इंग्लैंड प्लेयर्स का मुंह
टीम इंडिया तीसरे दिन के आखिरी सेशन में जब लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तो 116वें ओवर की पहली गेंद जो इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने फेंकी थी। इस गेंद पर आकाश ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेला जो वहां पर खड़े फील्डर के सिर से भी काफी ऊपर से सीधे छक्के के लिए चली गई। आकाश का ये शॉट देखने के बाद जोफ्रा भी काफी हैरान रह गए तो वहीं इंग्लैंड के प्लेयर्स का मुंह भी खुला का खुला रह गया। आकाश दीप अपनी इस पारी में 10 गेंदों का सामना किया और 7 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। वहीं जोफ्रा जिनको लेकर इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की तरफ से काफी खौफ बनाने की कोशिश की गई थी उसे भी आकाश के इस एक शॉट ने ठंडा करने का काम जरूर किया।
आर्चर सिर्फ हासिल कर सके 2 विकेट
जोफ्रा आर्चर जो 4 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे वह टीम इंडिया की पहली पारी में सिर्फ 2 विकेट ही अपने नाम करने में कामयाब हो सके। आर्चर ने पहली पारी में कुल 23.2 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने कुल 52 रन दिए। हालांकि आर्चर की गेंदों की गति काफी बेहतर देखने को मिली लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ काफी बेहतर तरीके से खेला। वहीं अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच में सभी की नजरें चौथे दिन के खेल पर भी हैं, जिसमें काफी रोमांच देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
रवि शास्त्री हुए अंपायर्स पर आग बबूला, लॉर्ड्स टेस्ट मैच में गेंद बदलने के लिए सुनाई खरी-खोटी
स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में रच दिया इतिहास, इस मामले में तोड़ा बेथ मूनी का रिकॉर्ड