सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की। ग्लोबल संकेतों की नरमी और निवेशकों की सतर्कता के बीच बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 206.15 अंक लुढ़कर 82,294.32 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 57.70 अंक की गिरावट के साथ 25,092.15 के लेवल पर ट्रेडिंग कर रहा था। बाजार में बिकवाली का दबाव दिखा। निवेशकों की नजर अब आने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक घटनाक्रमों पर टिकी हुई है।
किस स्टॉक्स में हो गया बड़ा उलटफेर
कारोबार के शुरुआती सत्र में बिजली, तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक को छोड़कर, बाकी सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में कारोबार करते दिखे हैं। आईटी और मीडिया में 0.5-0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, निफ्टी पर सन फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड कॉर्प, टाइटन कंपनी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट कारोबार कर रहे हैं।
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, टाटा टेक्नोलॉजीज, तेजस नेटवर्क्स, नेल्को, रैलिस इंडिया, ऑथम इन्वेस्टमेंट, डेन नेटवर्क्स, केसोराम इंडस्ट्रीज और संभव स्टील ट्यूब्स आज अपनी तिमाही नतीजे जारी करेंगे।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजार में आज का रुझान
एशियाई बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सप्ताहांत में यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर लगाए गए 30 प्रतिशत टैरिफ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जापान का निक्केई 225 0.33 प्रतिशत गिर गया, जबकि व्यापक टॉपिक्स सूचकांक 0.21 प्रतिशत नीचे आया। इसी तरह, दक्षिण कोरिया में, कोस्पी में 0.22 प्रतिशत और स्मॉल-कैप कोस्डैक में 0.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 सूचकांक 0.1 प्रतिशत गिरा। इस बीच, हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सोमवार, 14 जुलाई को अपरिवर्तित रहा।
उधर, अमेरिकी डॉलर सूचकांक 98 के स्तर पर वापस आ गया है। ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर कारोबार कर रहा है और सोने की कीमतें वापस 3,400 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई हैं।