
2006 की इस तस्वीर में डालियान यूनिवर्सिटी का सेंट्रल एरिया नजर आ रहा है।
बीजिंग: चीन की एक यूनिवर्सिटी ने अपनी एक छात्रा को विदेशी पुरुष के साथ संबंध रखने के चलते ‘राष्ट्रीय सम्मान को ठेस पहुंचाने’ के आरोप में निष्कासित कर दिया है। डालियान पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी ने कहा कि छात्रा ने एक विदेशी पुरुष के साथ ‘अनुचित व्यवहार’ किया, जिससे देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। इस फैसले ने चीन के सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है, जहां लोग यूनिवर्सिटी के इस कदम पर सवाल उठा रहे हैं। यूनिवर्सिटी ने पिछले हफ्ते एक नोटिस जारी कर कहा कि 16 दिसंबर 2024 को छात्रा के ‘गलत व्यवहार’ की वजह से समाज में बुरा असर पड़ा।
हजारों लोगों ने की यूनिवर्सिटी की आलोचना
यूनिवर्सिटी ने नोटिस में यह नहीं बताया कि छात्रा ने ऐसा क्या किया था। यूनिवर्सिटी ने छात्रा का नाम भी सार्वजनिक किया, लेकिन प्राइवेसी के चलते हम उसे यहां नहीं छाप रहे। यूनिवर्सिटी ने कहा कि छात्रा को 60 दिनों में निष्कासित कर दिया जाएगा। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे शाओहोंगशु और डौयिन (टिकटॉक का चीनी वर्जन) पर इस खबर ने तूफान मचा दिया। हजारों लोगों ने कमेंट्स में यूनिवर्सिटी के फैसले की आलोचना की। कई यूजर्स ने इसे ‘तालीबानी’ फैसला बताया, जिसमें किसी औरत के निजी जीवन पर यूनिवर्सिटी या समाज हक जताता है।
सरकारी अखबार ने भी उठाए सवाल
कुछ लोगों ने इसे औरतों के खिलाफ भेदभाव बताया और सवाल उठाया कि अगर कोई चीनी पुरुष विदेशी औरत के साथ ऐसा करता तो क्या उसे ‘राष्ट्रीय गौरव’ माना जाता? शंघाई के सरकारी अखबार द पेपर ने भी यूनिवर्सिटी के फैसले पर सवाल उठाए। अखबार ने लिखा कि छात्रा का नाम सार्वजनिक करना ‘गलत’ था और यह चीन के पर्सनल इन्फॉर्मेशन प्रोटेक्शन लॉ का उल्लंघन हो सकता है। अखबार ने कहा, ‘निजी मामलों को सार्वजनिक कर के उन पर फैसला लेना ठीक नहीं है।’
विदेशी गेमर टेसलेंको से जुड़ा कनेक्शन!
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस मामले को यूक्रेन के प्रोफेशनल गेमर डैनिलो टेसलेंको से जोड़ा। टेसलेंको को ज्यूस के नाम से जाना जाता है और उन्होंने हाल ही में टेलीग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट किए थे, जिनमें वह एक एशियाई लड़की के साथ एक होटल के कमरे में नजर आए थे। हालांकि, यह पक्का नहीं है कि वीडियो में दिखने वाली युवती वही छात्रा है। टेसलेंको ने रविवार को X पर एक पोस्ट में सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने शंघाई में मिली एक लड़की के साथ कुछ वीडियो टेलीग्राम पर पोस्ट किए थे, लेकिन जैसे ही मुझे हालात की गंभीरता समझ आई, मैंने उन्हें हटा लिया।’
‘वीडियो में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं थी’
टेसलेंको ने यह भी कहा कि वीडियो में कोई आपत्तिजनक या अपमानजनक चीज नहीं थी और न ही उन्होंने कभी कहा कि ‘चीनी लड़कियों को हासिल करना आसान होता है।’ खबरों के मुताबिक, टेसलेंको और छात्रा की मुलाकात दिसंबर 2024 में परफेक्ट वर्ल्ड शंघाई मेजर नाम के एक गेमिंग टूर्नामेंट के फाइनल में हुई थी। डालियान पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी को इस बारे में ईमेल भेजा गया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। लोगों को इंतजार अब इस बात का है कि क्या यूनिवर्सिटी अपने फैसले पर टिकी रहेगी या फिर सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध का उस पर कोई असर होगा। (AP)
