
वियतनाम में यात्रियों से भरी नाव पलटी
वियतनाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हालोंग खाड़ी में शनिवार को टूरिस्ट से भरी नाव के पलटने से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं। यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। सरकारी मीडिया के मुताबिक, नाव पर कुल 53 लोग सवार थे। यह नाव दोपहर करीब 2 बजे (स्थानीय समय) उस समय पलटी, जब तूफान ‘विफा’ दक्षिण चीन सागर से वियतनाम की ओर बढ़ रहा था। इस दौरान इलाके में तेज हवाएं, भारी बारिश और बिजली गिरने की खबरें थीं।
लापता लोगों की हो रही तलाश
स्थानीय समाचार वेबसाइट वीएनएक्सप्रेस ने बताया कि अधिकतर यात्री राजधानी हनोई से थे। राहत और बचाव दल अब भी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अभी तक पर्यटकों की राष्ट्रीयता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि बचाव दल अब तक 11 लोगों को ज़िंदा बचा चुका है और 34 लोगों के शव मिले हैं। मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं।
खराब मौसम के कारण हुआ हादसा
हालोंग खाड़ी, जो राजधानी हनोई से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है, हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करती है। यहां नाव की सैर बहुत लोकप्रिय है। इस साल दक्षिण चीन सागर में आने वाला तीसरा तूफान ‘विफा’ है, जो अगले हफ्ते की शुरुआत में वियतनाम के उत्तरी तट से टकरा सकता है। तूफान के कारण मौसम खराब हो गया, जिससे हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई। नोई बाई हवाई अड्डे ने बताया कि शनिवार को 9 आने वाली उड़ानों को दूसरे हवाई अड्डों पर भेजना पड़ा और 3 उड़ानों की रवानगी को अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
पीएम फाम मिन्ह चीन्ह ने जताई संवेदना
प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने रक्षा और जन सुरक्षा मंत्रालयों से तत्काल खोज और बचाव अभियान चलाने का अनुरोध किया।