‘कांवड़ियों पर फूल, उपद्रवियों पर डंडा’, मेरठ में गरजे CM योगी, कहा- ‘यात्रा खत्म होते ही सबका हिसाब होगा’


Yogi Adityanath
Image Source : PTI
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ियों पर फूल बरसाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पूरी होने के बाद उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने इसमें बाधा पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने यह भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काई पोस्ट शेयर करने वाले लोगों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करेगी। इस बीच उन्होंने कांवड़ियों से सड़क और नदी साफ रखने की अपील की।

कावड़ यात्रियों पर फूल बरसाने के बाद सीएम योगी ने कहा “हरिद्वार से गंगाजल लाने वालों का मैं स्वागत करता हूं। कावड़ यात्रा में युवा हैं, बच्चे हैं, सब आस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इनका अभिनंदन होना चाहिए।”

कुछ लोग भक्ति को बदनाम करने की कोशिश कर रहे

सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए कई सामाजिक संगठनों ने भी व्यवस्था की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा “हमें ध्यान रखना होगा कि इस उमंग और भक्ति को बदनाम करने के लिए कुछ तत्व प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसा किया जा रहा है। कुछ लोग उपद्रव कर रहे हैं और कावड़ यात्रा कि आड़ में छुपे हुए हैं, उन्हें बेनकाब करें। जो लोग शिव की भक्ति में लीन है। उनसे मेरा ये भी अनुरोध है कि वो दूसरों की परेशानी को भी समझें। कोई नदी या सड़क गंदी ना करें। कोई अगर आपकी कांवड़ को खंडित करता है तो आप पुलिस को सूचित करें।”

यात्रा को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने कावड़ यात्रा को बदनाम किया है, उनके सीसीटीवी वीडियो सरकार के पास हैं। कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद सबके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होगी। उपद्रवियों के पोस्टर कावड़ यात्रा के बाद चस्पा किए जाएंगे और सबका हिसाब होगा।

सीआरपीएफ जवान पर हमला करने वाले कांवड़िए गिरफ्तार

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद सीआरपीएफ के एक जवान पर हमला करने के आरोप में तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने जा रहा था, जबकि कांवड़िये (भगवान शिव के भक्त) भी झारखंड के बैद्यनाथ धाम जाने के लिए उसी ट्रेन का टिकट खरीदना चाहते थे। टिकट खरीदने को लेकर उनके बीच बहस हो गई। मौके पर तैनात जीआरपी जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और बाद में सीआरपीएफ जवान की मदद के लिए और बल भेजा गया। जीआरपी ने बताया कि सीआरपीएफ जवान अपनी ड्यूटी के लिए मणिपुर जा रहा था और उन्होंने ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में उसकी यात्रा में मदद की। जीआरपी ने कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया।

यह भी पढ़ें-

यूपी: गाजियाबाद से बड़ी खबर, तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कई कांवड़ियों को कुचला, 2 की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल

कांवड़ यात्रा में महिला अफसर ने दबाए कांवड़ियों के पैर, दर्द को कम करने के लिए लगाई मरहम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *