
सांकेतिक फोटो।
भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाएं बढ़ती ही चली जा रही हैं। हाल के दिनों में म्यांमार समेत कई देशों में भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हुई है। वहीं, बीते कुछ समय से राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भी लगातार भूकंप की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला हरियाणा के फरीदाबाद जिले से आया है। यहां मंगलवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके लगे हैं जिससे लोगों के अंदर खौफ फैल गया है। आइए जानते हैं कि इस भूकंप का केंद्र कहां था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कितनी मापी गई है।
कितनी थी भूकंप की तीव्रता?
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई है। फरीदाबाद में भूकंप मंगलवार को सुबह-सुबह 6 बजे आया है। इस भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में बही धरती से 5 किलोमीटर भीतर था।