
धर्मांतरण की शिकार युवती
आगरा धर्मान्तरण मामले में देहरादून की एक लड़की को पुलिस ने रेस्क्यू कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां पर पीड़िता का 183 बीएनएसएस के अन्तर्गत बयान दर्ज कराये गये हैं। युवती रीना (काल्पनिक नाम) की उम्र 21 वर्ष जो कि देहरादून, उत्तराखंड की रहने वाली है। रीना गोद ली हुई बच्ची है और धर्मांतरण मामले में मुख्य गवाह भी है।
6 साल पहले अब्बू तालिब के संपर्क में आयी थी युवती
रिमांड पर लिये गये आरोपियों और रीना से पूछताछ में सामने आया कि रीना 6 साल पहले 2019 में फेसबुक के ज़रिए मुजफ्फरनगर निवासी अब्बू तालिब के संपर्क में आयी और दोस्ती कर ली। अब्बू तालिब ने रीना को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस्लामिक ग्रुप – “Revert to Islam” से जोड़ा जहां से रीना दिल्ली निवासी मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान व उसके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम, देहरादून निवासी अब्दुर रहमान, एस.बी. कृष्णा उर्फ आयशा, रितबानिक उर्फ मौ० इब्राहिम, व अन्य आरोपियों के सीधे संपर्क में आयी थी।
युवती का किया गया ब्रेन वॉश
जांच में सामने आया है कि मुस्लिम समुदाय के शख्स ने फेसबुक पर रीना से कांटेक्ट किया। इस्लाम के बारे में बताकर उसका ब्रेन वॉश किया गया। दिल्ली से पकड़े गए अब्दुल रहमान से कांटेक्ट करवाया। बोला तीन चार मुस्लिमों में से किसी की तीसरी चौथी वाइफ बनना पड़ेगा। तब तुमपर इन्वेस्ट करेंगे।
कुछ समय पूर्व रीना का मोबाइल खराब होने पर अब्बू तालिब ने उसे नया मोबाइल दिलाया जिसके लिए पैसे आयशा ने दिये थे। अब्बू तालिब ही मोबाइल का रीचार्ज कराता था। रीना को पार्सल से कपड़े व पैसे भी देता था।
शादी करने का बनाया दबाव
कुछ समय पूर्व अब्दुर रहमान (देहरादून) ने रीना से कहा कि अब हम तुम्हारी सहायता तभी करेंगे जब तुम इस्लाम धर्म अपनाकर मुझसे शादी कर लोगी जबकि अब्दुर रहमान पहले से ही तीन निकाह कर चुका है। ये सभी मिलकर रीना का निकाह अबुर रहमान से कराना चाहते थे। इसके लिये पैसों का लालच देकर अब्बू तालिब, अब्दुर रहमान (देहरादून), अब्दुल रहमान (दिल्ली) और आयशा ने रीना पर दबाव बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से कलमा पढ़वाया और उसका नाम बदलकर मुस्लिम नाम “मरियम” रख दिया।
इसके उपरांत मरियम को देहरादून से निकाल कर सेफ हाउस ले जाने के लिये। वहीं के स्थानीय निवासी मुस्लिम चालक को गाड़ी अरेंज कर तैयार कर लिया और रीना को कहा गया कि तुम जैसे ही घर से निकलोगी तो गाड़ी में बैठने से पहले अपने मोबाइल और सिम को तोड़कर फेंक देना।