यूथ वनडे मैच में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने जड़ी डबल सेंचुरी, पहली बार किया ऐसा कारनामा


Jorich Van Schalkwyk
Image Source : @ZIMCRICKETV TWITTER
जोरिच वैन शल्कविक

साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम ने 278 रनों से जीत दर्ज की। अफ्रीका के लिए जोरिच वैन शल्कविक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी। उन्होंने दोहरा शतक जड़ते हुए टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की। साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए। इसके बाद जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम सिर्फ 107 रनों पर सिमट गई।

जोरिच वैन शल्कविक की दमदार बल्लेबाजी

जोरिच वैन शल्कविक साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे और उन्होंने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी। उन्होंने 153 गेंदों में 215 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 16 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ वह मेंस यूथ वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने और अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया। वह यूथ वनडे मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर भी बन गए। इससे पहले यूथ वनडे मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका अंडर-19 के हसिथा बोयागोडा के नाम था। हसिथा ने साल 2018 में यूथ वनडे मैच में 191 रनों की पारी खेली थी।

साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के लिए जोरिच वैन शल्कविक के अलावा जेसन राउल्स ने 76 रनों की पारी खेली। पॉल जेम्स ने 41 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 385 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई। जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के लिए तातेंडा चिमुगोरो ने जरूर 6 विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

नथानिएल हलबंगाना (31 रन) और कुपकवाशे मुरादजी (40 रन) ने अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। लेकिन दोनों प्लेयर्स के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 107 रनों पर ही सिमट गई।

यह भी पढ़ें:

भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास की कर दी घोषणा, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए कुल इतने रन

पाकिस्तानी टीम की ODI और T20I स्क्वाड का ऐलान, इस बल्लेबाज को पहली बार मिली वनडे में जगह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *