DRDO ने कर दिया बड़ा कारनामा, ड्रोन से दागी जाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण


drdo drone Launched Precision Guided Missile
Image Source : X (@RAJNATHSINGH)
डीआरडीओ ने ड्रोन से किया मिसाइल का परीक्षण।

भारत अपनी रक्षा के मामले में लगातार आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। देश में लगताार एक बाद एक एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल और विमान आदि का निर्माण हो रहा है। भारत को रक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के मिशन का नेतृत्व रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO कर रहा है। अब DRDO ने एक और चौंका देने वाली कामयाबी हासिल कर ली है। डीआरडीओ ने ड्रोन से दागी जाने वाली एक मिसाइल का सफल परीक्षण पूरा कर लिया है।

किस मिसाइल का परीक्षण किया गया?

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की ओर से किए गए इस सफल परीक्षण के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर ट्वीट कर के बताया- ‘‘भारत की रक्षा क्षमताओं को एक बड़ी मजबूती, डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (NOAR) में ड्रोन से दागे जाने वाली सटीक मारक क्षमता वाली (प्रिसिजन गाइडेड) मिसाइल (ULPGM)-वी3 का सफल परीक्षण किया।’’

राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने ट्वीट में आगे कहा- “ULPGM-V3 सिस्टम के विकास और सफल परीक्षणों के लिए डीआरडीओ और उद्योग भागीदारों, रक्षा उत्पादन कंपनियों, एमएसएमई और स्टार्ट-अप्स को बधाई। यह सफलता साबित करती है कि भारतीय उद्योग अब महत्वपूर्ण डिफेंस टेक्नोलॉजी को अपनाने और उनका उत्पादन करने के लिए तैयार है।”

ये भी पढ़ें- DRDO ने इंडियन नेवी को सौंपे 6 स्वदेशी उपकरण, जो भारत को किसी भी परमाणु खतरे से रखेंगे महफूज

DRDO का ‘प्रोजेक्ट विष्णु’ दुश्मन पर बरपाएगा कहर, जानें भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल की ताकत के बारे में

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *