
प्रतीकात्मक तस्वीर
ओडिशा में महिलाओं के यौन शोषण को लेकर बढ़ती चिंता के बीच सरकारी छात्रावास में रहने वाली दसवीं कक्षा की दो छात्रा नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान गर्भवती पाई गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग छात्रा कंधमाल जिले में सरकारी छात्रावासों में रहती हैं। ये मामले जिले के तुमुदिबांध ब्लॉक के दो अलग-अलग सरकारी आवासीय बालिका उच्च विद्यालयों से सामने आए। दोनों छात्राएं पिछले महीने गर्मी की छुट्टियों के बाद अपने छात्रावास लौट आई थीं। छात्रावास प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गईं।
ओडिशा में छात्र ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
बता दें कि बीते दिनों ओडिशा के जाजपुर जिले में छात्रा से संबंधित एक भयावह घटना देखने को मिली। दरअसल बीते दिनो यहां एक छात्र ने अपने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि प्रोफेसर ने उसे अपने आवास पर बुलाया और बेहतरीन ग्रेड देने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। मना करने पर प्रोफेसर ने नंबर घटाने की भी धमकी दी। छात्र ने घटना की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दिया है।
क्या बोले अधिकारी
अधिकारियों के मुताबिक, युवक राजनीति विज्ञान के स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है। उसने अपने विभागाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र की शिकायत के मुताबिक उसके प्रोफेसर ने उसे कई बार अपने आवास पर बुलाया। यहां उसने छात्र को बेहतर शैक्षणिक ग्रेड के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। छात्र ने आरोप लगाया कि जब उसने इनकार किया, तो प्रोफेसर ने उसे शैक्षणिक ग्रेड खराब करने की धमकी दी। उसने आरोप लगाया कि 16 जुलाई को विभागाध्यक्ष ने उसके दो सहपाठियों की मौजूदगी में उसे जानबूझकर आगामी परीक्षाओं में फेल करने की धमकी दी।
(इनपुट-भाषा)