जब एकता कपूर ने फाड़ दिया कॉन्ट्रैक्ट, मायूस हो गई थीं स्मृति ईरानी, ऐसे मिला तुलसी का रोल


Smriti Irani
Image Source : INDIA TV
स्मृति ईरानी।

भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उन चंद कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने सिनेमा से लेकर राजनीति जगत में नाम कमाया है। अब वह एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। स्मृति ईरानी लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी, जिसमें वह तुलसी विरानी का किरदार दोहराती नजर आएंगी। इस बीच स्मृति ईरानी ने इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में शिरकत की और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों का बेबाकी से जवाब देती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने वो किस्सा भी साझा किया जब वह बालाजी के ऑफिस पहुंचीं और एकता कपूर ने उनका कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया था। एकता के इस कदम से वह चौंक गईं और रुंआसी हो गई थीं।

जब चौकीदार ने बिल्डिंग में जाने से रोका

स्मृति ईरानी ने इस दौरान बताया कि कैसे एक बार चौकीदार ने उन्हें बिल्डिंग में घुसने से रोक दिया था, क्योंकि चौकीदार उन्हें एक्टर मानने को तैयार नहीं था। जब स्मृति ईरानी ने चौकीदार से कहा- ‘भाई साहब अंदर जाने दीजिए ना…’ तो चौकीदार ने कहा- ‘क्या काम है?’ इस पर स्मृति ईरानी ने बताया कि वह एक्टर हैं और अंदर उनका शूट है। पहले तो उसने मुझे जाने से मना कर दिया, लेकिन जब उसे पता चला कि मैं ही तुलसी हूं तो जाने दिया। तो ये इस चीज का सबूत है कि मुझे जब-जब जिस-जिस जगह से नकारा गया, वहीं पर शिखर पर पहुंचीं।

तुलसी के रोल के लिए कैसे चुनी गईं स्मृति ईरानी?

स्मृति ईरानी ने कहा- ‘जब मैं शुरू-शुरू में गई तो मैंने कई चीजों के लिए ऑडिशन दिया था। मैं किसी कॉन्ट्रैक्ट को भरने के लिए बालाजी के ऑफिस गई थी। मेरे पिता जी ने मुझे डेडलाइन दी थी कि अगर आज कुछ नहीं हुआ तो हम जहां कहेंगे वहां शादी करना पड़ेगा। पापा ने ऑफिस में घुसने से आधा घंटे पहले ही ये फरमान दिया था। तो मैं टेंशन में थी, किसी हीरोइन की तीसरी बहन का रोल था। जब मैं ऑफिस गई तो एकता के साथ कोई जनार्दन नाम के पंडित जी बैठे थे। तो उन्होंने दूर से देखकर उनसे कहा- ये जो भी लड़की है, इसको तुरंत पकड़ो। एकता ने पूछा क्यों? तो पंडित जी ने कहा- ये लड़की कुछ बनेगी, इसको कास्ट करो तुलसी के रोल में।’

जब एकता कपूर ने फाड़ दिया स्मृति ईरानी का कॉन्ट्रैक्ट

‘तो एकता बाहर आईं और कहा- क्या नाम है तुम्हारा? तो मैंने कहा- स्मृति मल्होत्रा, मेरे शादी के पहले का सरनेम। तो उन्होंने कहा- क्या साइन कर रही हो और उन्होंने कॉन्टैक्ट लिया और फाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने नया कागज मंगाया और फिर नया कागज मंगाया और तुलसी का रोल दे दिया। उन्होंने कहा- तुम्हे पता है, मैं इतिहास रचने वाली हूं। मैंने कहा- मुझे बताइये, सैलरी कितनी मिलेगी?’

ये भी पढ़ेंः

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *