IND-C vs AUS-C: 200+ रन बनाकर भी मिली हार, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के सामने इंडिया चैंपियंस की टीम धराशायी


लीड्स का हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड
Image Source : GETTY
लीड्स का हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड

वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से चार विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के कप्तान ब्रेट ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद इंडिया चैंपियंस ने शिखर धवन की धमाकेदार पारी की बदौलत 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। फिर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने कैलम फर्ग्यूसन और डेनियल क्रिस्चियन के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कैलम फर्ग्यूसन ने लगाया अर्धशतक

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब क्रिस लिन 25 रन बनाकर आउट हो गए। फिर डी ऑर्ची शॉर्ट (20 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। बेन डंक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिर डेनियल क्रिस्चियन और कैलम फर्ग्यूसन ने अच्छी बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को जीत के नजदीक पहुंचाया। क्रिस्चियन 39 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं फर्ग्यूसन ने 38 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे और वह अंत तक नॉट आउट रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम ने 19.5 ओवर्स में टारगेट चेज कर लिया।

पीयूष चावला ने चटकाए तीन विकेट

इंडिया चैंपियंस के लिए पीयूष चावला ने जरूर 3 विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी के गेंदबाज अच्छा करने में बुरी तरह से विफल साबित हुए। हरभजन सिंह ने दो विकेट और विनय कुमार ने एक विकेट चटकाया।

शिखर धवन ने खेली 91 रनों की पारी

इंडिया चैंपियंस की टीम के लिए बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए शिखर धवन ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों में 91 रन बनाए। उनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 21 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। अंत में युसूफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। कप्तान युवराज सिंह और सुरेश रैना बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। युवराज ने 3 रन और रैना ने 11 रन बनाए। बल्लेबाजों के अच्छे खेल की वजह से इंडिया चैंपियंस की टीम 203 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम के लिए डेनियल क्रिस्चियन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। वहीं ब्रेट ली और डी ऑर्ची शॉर्ट के खाते में एक-एक विकेट गया।

यह भी पढ़ें:

शुभमन गिल ने तोड़ डाला मोहम्मद यूसुफ का कीर्तिमान, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पहले एशियन बैटर

42 साल बाद टीम इंडिया का हुआ इतना बुरा हाल, जायसवाल और सुदर्शन की वजह से देखना पड़ा ये दिन

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *