
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने अपनी बहन और पूर्व अभिनेत्री रिंकी खन्ना को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी आज 50 साल की हो गई हैं और इस मौके पर ट्विंकल ने रिंकी और उनके पति समीर सरन की एक दुर्लभ तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बचपन की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें डिंपल कपाड़िया दोनों बेटियों को प्यार से गोद में लिए हुए हैं। रविवार को ट्विंकल खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर रिंकी खन्ना की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जो उनके जन्मदिन के जश्न की लग रही है। वह ऑफ-व्हाइट रंग की पोशाक पहने अपने पति समीर सरन के साथ पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं, और उनके सामने एक ‘हैप्पी बर्थडे’ वाला केक रखा है। ट्विंकल ने अपनी छोटी बहन के लिए एक प्यारी सी जन्मदिन की शुभकामनाएं लिखीं, जिसमें लिखा था, ‘जन्मदिन मुबारक हो बहन! 50 साल का होना कभी इतना शानदार नहीं रहा।’
वायरल हो रही पुरानी तस्वीर
इस बीच, अगली तस्वीर एक पुरानी ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर है जिसमें डिंपल कपाड़िया नन्ही रिंकी और नन्ही ट्विंकल खन्ना को गोद में लिए हुए हैं। ट्विंकल ने रिंकी के सिर पर एक मुकुट बनाकर और लाल गुब्बारे वाले इमोजी के साथ “बर्थडे गर्ल!” लिखकर एक मज़ेदार स्पर्श जोड़ा।
रिंकी खन्ना कौन हैं?
रिंकी खन्ना एक पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और सुपरस्टार राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की सबसे छोटी बेटी हैं। रिंकी खन्ना ने 1999 में फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। ‘जिस देश में गंगा रहता है’, ‘ये है जलवा’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’ और ‘प्राण जाए पर शान न जाए’ जैसी कई अन्य फिल्मों में अभिनय करने के बावजूद, रिंकी का करियर आगे नहीं बढ़ पाया। इसके बाद उन्होंने अभिनय छोड़ दिया। रिंकी ने 2003 में व्यवसायी समीर सरन से शादी की और लंदन में बस गईं। इससे पहले, खबरें थीं कि उनकी बेटी नाओमिका सरन, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। हालांकि, निर्माताओं की ओर से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।