जिस भाई की कलाई पर बांधती थी राखी, उसने दौड़ाकर काटा; बचाने आए मां-बाप को भी उतारा मौत के घाट


प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : SORA AI
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जमीन के एक टुकड़े की खातिर रविवार को एक बेटे ने अपने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। कोतवाली क्षेत्र के डीलिया गांव में अभय यादव नामक व्यक्ति ने अपने पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। 

बहन को जमीन का हिस्सा देने पर उठाया खौफनाक कदम

जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) ईराज राजा ने बताया कि अभय अपने माता-पिता द्वारा छोटी बहन कुसुम को जमीन का एक हिस्सा देने से नाराज था। दोनों के बीच इस बात को लेकर रिश्ते तल्ख थे। रविवार को दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ी कि अभय ने अपने माता पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी भाग गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई हैं।

बेटा-बहू दोनों थे नाराज

ग्रामीणों ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर रिश्तेदारों एवं कुछ लोगों के साथ पंचायत भी हुई थी लेकिन अभय और उसकी पत्नी के मन में जमीन की कसक ऐसी थी कि उसके सिर पर खून सवार हो गया था। बहन के नाम खेत की रजिस्ट्री करने पर अभय अपने पिता से झगड़ रहा था। बहू भी सास से झुंझला रही थी। तभी कुसुम स्कूटी से वहां पहुंच गई। वह स्कूटी पुराने घर पर खड़ी कर निर्माणाधीन मकान की तरफ बढ़ रही थी, तभी अभय कुल्हाड़ी लेकर दौड़ पड़ा।

कुल्हाड़ी से कई वार कर बहन को मार डाला

अभय को देख हेलमेट पहने कुसुम धान के खेत की तरफ भागी, लेकिन अभय ने कुल्हाड़ी से कई वार कर बहन को मार डाला। यह देख बचाने के लिए दौड़े 70 वर्षीय पिता शिवराम को भी अभय ने कुल्हाड़ी से काट दिया। चीख पुकार सुन मां जमुनी देवी भी दौड़ते-दौड़ते आई कि उनकी भी अभय ने हत्या कर दी।

आज एक साथ तीन अर्थियां उठीं। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।

(रिपोर्ट- शशिकांत तिवारी)

यह भी पढ़ें-

गयाजी में 5 की बच्ची की मिली लाश, गमछे से गला घोंटा, प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून; बहन के साथ दवा लेने गई थी

लखनऊ: सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मरने से पहले इंस्टाग्राम पर डाला ऐसा वीडियो..देखें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *